सोने की कीमतों में भारी गिरावट, आज इतने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- 24 कैरेट का भाव
Gold Price Today: ऑल इंडिया भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले बाजार सत्र में सोने का भाव 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. निवेशकों द्वारा उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गई.

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा मुनाफावसूली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर 1,000 रुपये गिरकर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. 99.9 फीसदी प्योरिटा वाला सोना बुधवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
सोने की कीमतों में गिरावट
99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी गिरावट देखी गई और गुरुवार को यह 1,000 रुपये गिरकर 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गई. ऑल इंडिया भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले बाजार सत्र में यह 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी फिसली
निवेशकों द्वारा उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण चांदी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से फिसल गई. गुरुवार को चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गई. पिछले सत्र में, यह अपने ऑल टाइम हाई पर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजार में गोल्ड का भाव
विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड सोने की कीमतों में भी ऐतिहासिक ऊंचाई छूने के बाद गिरावट आई. कीमती धातु 39.61 डॉलर या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,539.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. बुधवार को, न्यूयॉर्क में यह 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई स्तर को छू गई थी.
क्यों आई सोने की कीमतों में गिरावट?
हालिया उछाल के बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण सोने की कीमतों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. हालांकि, निजी वेतन और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले, कीमतें लगभग 3,540 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई हैं. शुक्रवार को आने वाली अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट में लगातार चौथे महीने वेतन वृद्धि में सुस्ती दिखाई देने की उम्मीद है.
ब्याज दरों में कटौती का अनुमान
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा कि अगर आंकड़े अनुमान से कमजोर आते हैं, तो आने वाले महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना बढ़ सकती है. स्पॉट सिल्वर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 40.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
गुरुवार की गिरावट के बावजूद, कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि जियो-पॉलिटिकल तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत में त्योहारी मांग की संभावनाओं के बीच सर्राफा की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.
ऑग्मोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि इन अतिरिक्त अनिश्चितताओं, जिनमें कर्ज और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं भी शामिल हैं, से सोने और चांदी को समर्थन मिलता रहा है.
Latest Stories

सोना, चांदी पर 3 फीसदी GST बरकरार, पर मार्केट में दिखेगी रफ्तार; जानें कैसे बदलेगा बाजार

IPL का हजार रुपये वाला टिकट अब 1,400 में मिलेगा, 100 रुपये के मूवी टिकट पर 5 फीसदी GST

अब पॉपकॉर्न पर कितना लगेगा GST, मॉल, थियेटर या हो सुपरमार्केट आपको कैरेमल-साल्टेल पर कितना देना होगा टैक्स
