एथनॉल पर हरी झंडी से शुगर स्‍टॉक्‍स को लगे पंख, Shree Renuka से लेकर Balrampur Chini तक ये 4 शेयर भर सकते हैं झोली

हाल ही में सरकार ने गन्ने के रस से बनने वाले एथनॉल पर लिमिट की पाबंदी को खत्‍म कर दिया है. इससे शुगर इंडस्‍ट्री को बूस्‍ट मिला है. इसके बाद से ही तमाम चीनी मिल्‍स अपने प्रोडक्‍शन के विस्‍तार पर फोकस कर रहे हैं, जिसके चलते आने वाले समय में शुगर स्‍टॉक्‍स में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

शुगर स्टॉक्स को बूस्‍ट Image Credit: freepik, canva

Sugar Stocks boost by ethanol: सरकार ने 2025-26 सप्लाई वर्ष के लिए गन्ने के रस, शुगर सिरप और गुड़ से बनने वाले एथनॉल प्रोडक्‍शन पर लगी पाबंदियों को खत्‍म कर दिया है, जिससे शुगर स्‍टॉक्‍स उछल गए हैं. यह कदम चीनी इंडस्‍ट्री के लिए बड़ी राहत है. इससे चीन मिल्‍स B-हैवी मोलासेस का पूरा उपयोग कर पाएंगे. वहीं सरकार के इस फैसले से 20% एथनॉल-पेट्रोल ब्लेंडिंग लक्ष्य को भी सपोर्ट मिलेगा. रोक हटाए जाने से शुगर स्‍टॉक्‍स में बूम देखने को मिल रहा है. प्रोडक्‍शन बढ़ने से आने वाले दिनों में इनमें और तेजी आने की उम्‍मीद है. ऐसे में इस इडंस्‍ट्री से जुड़ी नामी कंपनियों को इसका फायदा मिल सकता है. तो कौन-से हैं वो शेयर जो आपके पोर्टफोलियो में भर सकते हैं रिटर्न की मिठास आइए जानते हैं.

Balrampur Chini Mills

बलरामपुर चीनी मिल्स भारत का प्रमुख चीनी निर्माता है और एथनॉल उत्पादन कंपनी है. ये C-हैवी और B-हैवी विकल्‍प के जरिए एथनॉल बनाती है. इसके बलरामपुर, बाभनान, मनकापुर और गुलरिया में चार डिस्टिलरी हैं, जिनकी उत्पादन क्षमता 560 KLPD है. इसकी डिस्टिलरी क्षमता मुख्य रूप से पेट्रोल ब्लेंडिंग के लिए एथनॉल बनाने और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को सप्लाई करने के लिए है.

हाल ही में, कंपनी ने मैजापुर यूनिट में 320 KLPD और बलरामपुर यूनिट में 170 KLPD डिस्टिलरी स्थापित करने की घोषणा की है, जो सीजन में गन्ने के रस और ऑफ-सीजन में अनाज पर चलेगी. जिससे कंपनी की कुल डिस्टिलेशन क्षमता 1,050 KLPD हो जाएगी. एथनॉल के उत्पादन सीमाओं पर रोक हटने से कंपनी अपनी मौजूदा क्षमता का ज्‍यादा इस्‍तेमाल कर सकेगी और B-हैवी मोलासेस को चीनी के बजाय एथनॉल में यूज कर सकेगी.

शेयरों का रिटर्न

वर्तमान कीमत – 553.50 रुपये
3 साल का रिटर्न – 53%
5 साल का रिटर्न – 261%

कंपनी का FY25 का प्रदर्शन

वित्तीय मानदंडआंकड़ा (Q4 FY25)वार्षिक बदलाव (YoY)
समेकित शुद्ध लाभ (Net Profit)₹229.12 करोड़▲ 12.65%
परिचालन से राजस्व (Revenue from Operations)₹1,503.68 करोड़▲ 4.48%
कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax)₹311.70 करोड़▲ 7.72%
EBITDA₹365.24 करोड़▲ 5.95%

Shree Renuka Sugars

श्री रेणुका शुगर की गिनती भारत की सबसे बड़ी चीनी उत्पादक कंपनियों में होती है. कंपनी 8 शुगर मिल्स चलाती है, जिनमें से कई एथनॉल और पावर को-जेनरेशन सुविधाओं से लैस हैं. यह देश की दो सबसे बड़ी पोर्ट-बेस्ड रिफाइनरी भी चलाती है. कंपनी गन्ने के रस से सीधे एथनॉल बनाने में काफी आगे है, इसके लिए ये एडवांस्ड प्रोसेस का उपयोग करती है.

इसका ग्रीन एनर्जी बिजनेस पेट्रोल ब्लेंडिंग के लिए एथनॉल उत्पादन और बिजली उत्पादन दोनों को कवर करता है. FY25 में, इसने 501 मिलियन kWh ग्रीन एनर्जी और 196 मिलियन लीटर एथनॉल प्रोड्यूस किया था, जो सरकारी एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के लिए बड़ा योगदान है. श्री रेणुका ने अपनी एथनॉल क्षमता 720 KLPD से बढ़ाकर 1,250 KLPD की है. अब उत्पादन सीमाओं के हटने से कंपनी अपनी विस्तारित 1,250 KLPD क्षमता को तेजी से बढ़ा सकेगी. इससे कंपनी के शेयरों को भी फायदा मिलेगा.

शेयरों का रिटर्न

वर्तमान कीमत – 31.44 रुपये
3 साल का रिटर्न – नेगेटिव
5 साल का रिटर्न – 214%

Avadh Sugar & Energy

गन्ने के रस से इंटीग्रेटेड प्रोसेस के जरिए एथनॉल बनाने वाली कंपनी अवध शुगर एंड एनर्जी भी शुगर इंडस्‍ट्री में छाप छोड़ती है. कंपनी एडवांस्ड टैंक्स में फर्मेंटेशन के जरिए यीस्ट डालकर एथनॉल बनाती है. साथ ही इंडस्ट्रियल स्पिरिट्स में बदलती है. कंपनी उत्तर प्रदेश में दो डिस्टिलरी चलाती है, जिनकी संयुक्त क्षमता 325 KLPD है, जो मॉडर्न सिस्टम्स से लैस हैं और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से स्थिर मांग का समर्थन करती हैं.

कंपनी अपनी पूरी मोलासेस आउटपुट को इंटरनल रूप से उपयोग करती है, जिससे बाहरी खरीद पर निर्भरता कम हो और चीनी से एथनॉल बनाना आसान हो. कंपनी का फाइनेंशियल बैकग्राउंड मजबूत है, जिसमें 5-वर्षीय औसत ROE 11.7% और ROCE 19% है. कंपनी B-हैवी मोलासेस और गन्ने के रस से एथनॉल उत्पादन को बढ़ाने की योजना बना रही है.

शेयरों का रिटर्न

वर्तमान कीमत – 453.35 रुपये
3 साल का रिटर्न – नेगेटिव
5 साल का रिटर्न – 133%

Dwarikesh Sugar Industries

द्वारिकेश शुगर कंपनी के तीन प्रमुख प्लांट्स हैं. इसके नगर प्‍लांट में चीनी प्रोडक्‍शन की क्षमता 6,500 TCD और 162.5 KLPD एथनॉल की है. इसके पुरम प्‍लांट में चीनी प्रोडक्‍शन की क्षमता 7,500 TCDहै. सबसे बड़ा यूनिट द्वारिकेश धाम है, जिसकी क्षमता 7,500 TCD चीनी की है. यहां 175 KLPD एथनॉल भी प्रोड्यूस होता है. सरकार के एथनॉल उत्‍पादन पर पाबंदियों को खत्‍म करने से कंपनी अपने सभी प्लांट्स में एथनॉल क्षमता का पूरा उपयोग कर सकेगी. जिससे इसके शेयरों में उछाल आने की उम्‍मीद है.

शेयरों का रिटर्न

वर्तमान कीमत – 44.66 रुपये
3 साल का रिटर्न – नेगेटिव
5 साल का रिटर्न – 46%

कंपनी का FY25 का प्रदर्शन

वित्तीय मानदंडआंकड़ा
राजस्व (Revenue)₹1,359 करोड़
राजस्व में गिरावट (%)20.53%
EBITDA₹120 करोड़
EBITDA मार्जिन (%)8.82%
शुद्ध संपत्ति (Net Worth)₹673.29 करोड़
ब्याज कवरेज अनुपात4.90
औसत ऋण लागत (%)3.15%

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.