सरकार ने किया 1500 करोड़ रुपये रीसाइक्लिंग इनिशिएटिव का ऐलान, इन कंपनियों को हो सकता है फायदा
भारत सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये की रीसाइक्लिंग इनिशिएटिव स्कीम का ऐलान किया है, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2030-31 तक चलेगी. इसका उद्देश्य क्रिटिकल मिनरल की सप्लाई चेन को मजबूत करना और इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा बैटरी निर्माण जैसी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है. रीसाइक्लिंग कैपेसिटी बढ़ने से ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी.

Recycling Initiative: भारत ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्रिटिकल मिनरल की सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घरेलू रीसाइक्लिंग कैपेसिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1,500 करोड़ रुपये की एक इनसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है. यह 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना छह वर्षों के लिए चलेगी, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2030-31 तक होगी. यह इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे विभिन्न इंडस्ट्री के लिए आवश्यक इन खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित करके देश की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ऐसे में हम आज आपको उन स्टॉक के बारे में बताएंगे जिन्हें इस स्कीम से लाभ हो सकता है.
Gravita India Ltd
Gravita इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख कंपनी है जो लेड और अन्य मेटल के रीसाइक्लिंग और निर्माण का काम करती है. कंपनी की मुख्य विशेषता लेड बैटरियों, इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) और अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों को रीसाइक्लिंग करने में एक मजबूत पकड़ है.
सरकार ने महत्वपूर्ण खनिजों के रीसाइक्लिंग के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिससे ग्रेविटा जैसी कंपनियों को फायदा हो सकता है. गुरुवार को इसका शेयर 2.33 फीसदी गिरकर 1657.80 रुपये पर पहुंच गया है.
Amara Raja Energy & Mobility Ltd
अमर राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए बैटरी बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. क्रिटिकल मिनरल रीसाइक्लिंग स्कीम से उसे बहुत फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों की बैटरियों में लगने वाले खनिजों की मांग तेजी से बढ़ रही है.
इस योजना से कंपनी को रीसाइक्लिंग किए गए मैटीरियल आसानी से मिल सकेंगे, जिससे उसकी सप्लाई चेन मजबूत होगी, खर्च कम होगा और उसके इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. गुरुवार को इसका शेयर 1.96 फीसदी गिरकर 1001.60 रुपये पर पहुंच गया है.
NILE Ltd (National Industrial Corporation Ltd)
नाइल लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो तांबा, एल्युमिनियम और जिंक जैसी मेटल के उत्पादन और रीसाइक्लिंग का काम करती है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं. सरकार अब लिथियम और कोबाल्ट जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के रीसाइक्लिंग पर जोर दे रही है, जिससे नाइल कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
उसे अपने कारखानों को आधुनिक बनाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता भी मिल सकती है, जिससे यह कंपनी इन उभरते उद्योगों के लिए रीसाइक्लिंग किए गए खनिजों की निरंतर सप्लाई सुनिश्चित कर पाएगी. गुरुवार को इसका शेयर 0.11 फीसदी गिरकर 1947.10 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर, डीजल सेट, केमिकल, ड्रिप सिंचाई सब हुए सस्ते, किसानों को GST कटौती का बड़ा फायदा, देखें नए रेट की लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

एथनॉल पर हरी झंडी से शुगर स्टॉक्स को लगे पंख, Shree Renuka से लेकर Balrampur Chini तक ये 4 शेयर भर सकते हैं झोली

6 महीने में 100% रिटर्न! इटली-साउथ कोरियन कंपनी के साथ है JV, सरकार से मिला इंसेंटिव; अब डिविडेंड बांटेगी कंपनी

16 पैसे के शेयर ने एक लाख के निवेश को बना दिया 2.59 करोड़, 41130 फीसदी उछला है पेनी स्टॉक; ₹50 से कम दाम
