साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएंगे दिग्गज, नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार; फ्री में करवाएं रजिस्ट्रेशन
भारत में तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है. Money9 Live एक खास वेबिनार आयोजित कर रहा है जिसमें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन और PhonePe के Trust & Safety Head अनुज भंसाली जुड़ेंगे. इस वेबिनार में आपको बताया जाएगा कि साइबर फ्रॉड कैसे होता है, इससे कैसे बचें और शिकार होने पर क्या कदम उठाने चाहिए.

Cyber Fraud: भारत में पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हुआ है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग चाहे पैसा ट्रांसफर करना हो या सामान मंगाना, ऑनलाइन के जरिए ही कर रहे हैं. एक तरफ इस डिजिटल क्रांति ने चीजों को आसान बनाया है, वहीं दूसरी तरफ आज साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए हमेशा नए-नए तरीके अपनाते हैं. लोग अपनी मेहनत की कमाई एक झटके में साइबर फ्रॉड के जरिए गंवा देते हैं. ऐसे में इस साइबर फ्रॉड से बचना बेहद जरूरी है. अगर आप भी साइबर फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको एक्सपर्ट रास्ता बताएंगे. Money9 Live एक वेबिनार आयोजित करने वाला है, इसके लिए आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
एक्सपर्ट बताएंगे Cyber Fraud से बचने की राह
आज देशभर में साइबर फ्रॉड की घटनाएं बेहद आम हो गई हैं. इस वजह से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ठग पैसा ठगने के लिए नए-नए तकनीकों का सहारा ले रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए Money9 Live एक वेबिनार आयोजित कर रहा है. इस वेबिनार में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन और PhonePe के Trust & Safety Head अनुज भंसाली शामिल होंगे.
इस वेबिनार में ये आपको बताएंगे कि फ्रॉड कैसे होता है, इससे कैसे बचें और शिकार होने पर क्या करें. आप रजिस्ट्रेशन कर अपने सवाल Live पूछ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आप इस Link के जरिए कर सकते हैं-
5 साल में 66 लाख से ज्यादा Cyber Fraud के मामले
साइबर फ्रॉड में तेजी से इजाफा हो रहा है और नंबर काफी चौंकाने वाले हैं. गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2021 से 30 जून 2025 तक 66 लाख से अधिक साइबर फ्रॉड के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. यानी पिछले 5 वर्षों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है.
2024 में 22,845.73 करोड़ रुपये का नुकसान
साइबर फ्रॉड की समस्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप आंकड़ों से ही लगा सकते हैं. नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम के मुताबिक सिर्फ 2024 में साइबर फ्रॉड के कारण लोगों को 22,845.73 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. साल 2023 से इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 2023 में 7,465.18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की Starlink भारत में लॉन्च के करीब, मिली ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम ट्रायल की मंजूरी; अब कंपनी करेगी ये काम
Latest Stories

एलन मस्क की Starlink भारत में लॉन्च के करीब, मिली ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम ट्रायल की मंजूरी; अब कंपनी करेगी ये काम

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर बंपर ऑफर, अमेजन पर मिल रही है 30,000 रुपये तक की छूट, बैंक ऑफर्स के साथ और सस्ता

दिल्ली-NCR में साइबर अपराधियों का आतंक, गाजियाबाद में 52 लाख का फ्रॉड, हाई प्रॉफिट के झांसे में फंसे पीड़ित
