जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिलेगा फ्री अनलिमिटेड डेटा, जान लीजिए पूरी डिटेल
रिलायंस जियो ने अपनी 9वीं वर्षगांठ पर 50 करोड़ यूजर्स का भरोसा जीतने की खुशी में बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने सभी ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड फ्री डेटा की घोषणा की है. 349 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर एक महीने का अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड पर फ्री डेटा, 12 महीने तक समय पर रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 13वां महीना मुफ्त सर्विस दी जाएगी.

Jio Free Data: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी 9वीं वर्षगांठ के मौके पर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. जियो ने अपनी 9वीं सालगिरह के मौके पर 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का भरोसा जीतने की खुशी में बड़े ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी ने सभी ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री डेटा देने की घोषणा की है, जो उनके मौजूदा प्लान के आधार पर अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 50 करोड़ (500 मिलियन) यूजर्स का आंकड़ा पार करने के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है.
एक महीने का अनलिमिटेड डेटा
जिन ग्राहकों के पास 349 रुपये या उससे ऊपर के प्लान हैं, उन्हें 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके साथ मनोरंजन और अन्य ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी ऑफर में शामिल है. फिलहाल जियो केवल 5G स्मार्टफोन यूजर्स को 349 रुपये से ऊपर के प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा देता है.
वीकेंड पर सबको फ्री डेटा
जियो ने घोषणा की है कि 5 सितंबर से 7 सितंबर तक वीकेंड ऑफर के तहत सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को उनके प्लान की कीमत की परवाह किए बिना अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. वहीं 4G स्मार्टफोन यूजर्स को भी मौका मिलेगा. वे सिर्फ 39 रुपये देकर वीकेंड पर अनलिमिटेड 4G डेटा पा सकेंगे, हालांकि इसमें 3GB हाई-स्पीड लिमिट रहेगी.
लॉयल कस्टमर्स के लिए 13वां महीना फ्री
कंपनी ने उन यूजर्स को भी खास तोहफा दिया है जो समय पर लगातार 12 महीने तक 349 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं. ऐसे ग्राहकों को 13वां महीना पूरी तरह मुफ्त सर्विस मिलेगी.
होम कनेक्शन ऑफर
घरेलू ग्राहकों के लिए जियो ने एक और बड़ा ऑफर पेश किया है. अब नए JioHome कनेक्शन पर 1200 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को दो महीने की सर्विस दी जाएगी. इस मौके पर जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “जियो की 9वीं वर्षगांठ पर, मैं वास्तव में आभारी हूं कि 50 करोड़ से अधिक भारतीयों ने हम पर अपना भरोसा जताया है.
एक ही देश में इस मुकाम तक पहुंचना इस बात का प्रतिबिंब है कि जियो कितनी गहराई से रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. मैं इस उपलब्धि को संभव बनाने के लिए प्रत्येक जियो यूजर को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं.”#
यह भी पढ़ें: GST Rate Cut: 22 सितंबर से कार-बाइक होंगी सस्ती, जानें आपकी पसंदीदा गाड़ियों पर कितना पड़ेगा असर
Latest Stories

Google Search के जरिए हो रही ठगी, सरकार ने जारी किया अलर्ट, यह है ठगी का ‘Modus Operandi’

कितनी पावरफुल है मेड इन इंडिया विक्रम चिप, जो भारत के लिए बना आत्मनिर्भर मोमेंट; देगा सुपर पावर का रसूख

eSIM से भी फ्रॉड, सरकार ने दी चेतावनी, जानें कैसे होती है ठगी, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका
