कलम, किताब और ज्ञान की राह… इन शुभकामनाओं और कोट्स से अपने फेवरेट टीचर्स को दें शिक्षक दिवस की बधाई

इस Teachers’ Day 2025 पर हम अपने शिक्षकों को धन्यवाद और शुभकामनाएं भेजकर उनका सम्मान कर सकते हैं. चाहे सोशल मीडिया पर स्टेटस डालना हो, व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजना हो या दिल से भावनाएं व्यक्त करनी हो. आइए जानते हैं Teachers Day 2025 की टॉप शुभकामनाएं, मैसेज, स्टेटस और कोट्स.

टीचर्स डे

Teachers Day 2025 Wishes: शिक्षक हमारे जीवन में सिर्फ क्लासरूम और किताबों तक सीमित नहीं हैं. वे हमें ज्ञान के साथ जीवन जीना भी सिखाते हैं. हमारी मेहनत, संघर्ष और सपनों को समझने वाला गुरु हर कदम पर मार्गदर्शन करता है. शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर इसे शिक्षकों को समर्पित करने का सुझाव दिया था. यह दिन उनके प्रति आभार व्यक्त करने और उनके योगदान को याद करने का अवसर है.

शिक्षक सिर्फ पढ़ाते नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य, धैर्य, संयम और प्रेरणा भी देते हैं. चाहे वह कड़ी मेहनत वाले गणित शिक्षक हों, स्नेही अंग्रेजी शिक्षक हों या खेल के कोच, हर शिक्षक ने हमारे जीवन में स्थायी प्रभाव छोड़ा है. इस Teachers’ Day 2025 पर हम अपने शिक्षकों को धन्यवाद और शुभकामनाएं भेजकर उनका सम्मान कर सकते हैं.

Teachers Day की टॉप शुभकामनाएं, मैसेज, स्टेटस और कोट्स

इस खास मौके पर हर कोई अपने गुरुओं को शुभकामनाएं देना चाहता है. चाहे सोशल मीडिया पर स्टेटस डालना हो, व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजना हो या दिल से भावनाएं व्यक्त करनी हो. आइए जानते हैं Teachers Day 2025 की टॉप शुभकामनाएं, मैसेज, स्टेटस और कोट्स.

गुरु बिना ज्ञान कहां, उसका जीवन सुनसान,
गुरु ही हैं जो सिखाते हैं, इंसानियत की पहचान.

    शिक्षक दिवस है आज, शिक्षक को नमन,
    उनकी शिक्षा से ही बने, हमारे जीवन में उजाला

    शिक्षक वो दीपक है, जो जलता खुद है,
    और सबको रोशनी देता है, सच्चा मार्ग दिखाता है.

    आपकी मूरत इस दिल में बस जाती है,
    हर बात आपकी हमें सिखा जाती है.
    ये गुरु दक्षिणा है मेरी स्वीकार करें,
    मुझे हर परीक्षा में आपकी याद आती है.

      आपसे सीखा, आपसे जाना,
      आप को ही हमने गुरु माना.
      सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
      शिक्षा का मतलब बस आपसे पहचाना.

      गुरु का ज्ञान अमूल्य है, वो हमें देते हैं रास्ता,
      उनके आशीर्वाद से ही मिलती है,
      हमें सफलता का वास्ता.

      गुरु कृपा से ही मिलती है, जीवन में सच्ची राह,
      उनका आशीर्वाद बनाता है, जीवन को और भी खास.

      आपकी प्रेरणा से ही हमने सपनों को साकार किया,
      जीवन के हर संघर्ष को आसान किया.

      गुरु का सम्मान करो, क्योंकि वो हैं महान,
      उनके बिन अधूरा है जीवन, हम बालक अंजान.

      शिक्षक की महिमा को, शब्दों में कैसे बताऊं,
      वो तो अनमोल हैं, जिनसे मैं ज्ञान का उपहार पाऊं.

      धैर्य और संयम की प्रतिमूर्ति हैं आप,
      शिक्षा के क्षेत्र में आपकी उपस्थिति,
      हमारी सबसे बड़ी सौगात है.

      शिक्षक शिक्षा की जान होता है,
      हर शिष्य का अभिमान होता है.
      गुरु का स्थान है सबसे महान,
      उनसे ही होती है जीवन की पहचान.

      टीचर आप हो ज्ञान का सागर,
      आपसे ही रोशन है जीवन का सफर.

      किताबों से ज्यादा सिखाया आपने,
      हर मुश्किल में साथ निभाया आपने.
      शुक्रिया सर जी इस प्यार के लिए,
      Happy Teachers Day आपके लिए.

      आपका आशीर्वाद है हमारे सिर पर,
      पढ़ाई आसान लगती है आपके होने से हर पल.
      टीचर, आप हो सबसे प्यारे,
      आपसे ही सपने हमारे हुए उजियारे.

      टीचर आप हो हमारे हीरो,
      सिखाते हो हमें जीरो से बनना सुपरहीरो.
      आपके बिना अधूरी है शिक्षा की डगर,
      आपके साथ शुरू होता है जीवन का असली सफर.

      आपने हमें सपने दिखाए,
      मंजिल तक पहुंचने के रास्ते बताए.
      टीचर, आप हो सबसे खास,
      आपके बिना अधूरी है क्लास.

      कक्षा में आपकी मुस्कान से रौनक आती है,
      आपकी बातें हमें हर मुश्किल से बचाती हैं.
      Happy Teachers Day कहना है आपको बार-बार,
      आप हो हमारे जीवन का सबसे प्यारा उपहार.

      आपके द्वारा दी गई शिक्षा,
      जीवन भर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी.
      शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

      टीचर्स की जगह हमारी जिंदगी में सबसे ऊंची हैं,
      अगर उनका साथ हो तो हर राह की मुश्किल आसान हो जाती है.
      हैप्पी टीचर्स डे !

      ज्ञान का दीप जलाया आपने,
      अंधकार से हमें उजाले की ओर लाया आपने.
      हैप्पी टीचर्स डे!

      शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है.
      आपने हमें सफलता की सही राह दिखाई.
      हैप्पी टीचर्स डे।

      एक अच्छा शिक्षक जीवन में उम्मीद जगाता है
      और हमें प्रेरित करता है.
      हमेशा हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया टीचर.
      हैप्पी टीचर्स डे.

      आपने मुझे सिखाया जीवन का अर्थ,
      संघर्षों में भी आगे बढ़ने का राह दिखाया.
      हैप्पी टीचर्स डे!

      इसे भी पढ़ें- NIRF रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टाॅप पर; जानें बाकी यूनिवर्सिटी-कॉलेज का हाल