अमेरिका के साथ टेंशन के बीच अंबानी परिवार ने लिया बड़ा फैसला, पोस्टपोंड किया NMACC प्रोग्राम
अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक तनाव का असर NMACC के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी पड़ा है. हाल ही में अंबानी परिवार ने न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की है. इस आयोजन में मशहूर शेफ विकास खन्ना और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम भी शामिल होने वाले थे.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने न्यूयॉर्क में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम (NMACC) को फिलहाल टाल दिया है. यह कार्यक्रम 12 से 14 सितंबर तक न्यूयार्क के लिंकन सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में होने वाला था. सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर बताया कि यह फैसला अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण लिया गया है. इस आयोजन में मशहूर शेफ विकास खन्ना और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े नाम भी शामिल होने वाले थे.
टिकट धारकों को मिलेगा रिफंड
NMACC के मुताबिक, जारी बयान में कहा गया, हमें बड़े खेद के साथ शेयर करना पड़ रहा है कि NMACC इंडिया वीकेंड, जो 12 सितंबर 2025 को न्यूयॉर्क में शुरू होना था, अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है. पिछले कई महीनों में हमने इस उत्सव को आयोजित करने में अपना पूरा दिल लगाया. भारत के कुछ सबसे अद्भुत कलाकारों के साथ मिलकर अपने देश की समृद्ध संस्कृति और रचनात्मकता का एक अंश न्यूयॉर्क लाने की कोशिश की. हर एक मंच को प्यार से तैयार किया गया था, और आपमें से कई इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं. हम इस जादुई अनुभव को आप सबके साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित थे, जिससे यह निर्णय और भी कठिन हो गया है.

NMACC के मुताबिक, The Great Indian Musical: Civilization to Nation और The Great Indian Festival के टिकट लेने वाले दर्शकों को रिफंड दिया जाएगा. संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कैंसिल नहीं बल्कि एक विराम है और जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
बढ़ते भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच फैसला
बता दें, यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की रूस से तेल खरीद को लेकर आलोचना की है और भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज रूस से आयात किए गए कच्चे तेल का बड़ा हिस्सा खरीदती है और उसे प्रोसेस करके अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में निर्यात करती है.
RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी का बयान
वहीं मुकेश अंबानी ने हाल ही में RIL के AGM संबोधन में इस पूरी स्थिति पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के संघर्ष से कोई भी पक्ष विजेता नहीं होता. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर देश आपस में सहयोग करें तो व्यापार, निवेश और विकास सभी के लिए फायदेमंद होगा. अंबानी ने कहा, “जब राष्ट्र एक साथ मिलकर काम करते हैं, तभी व्यापार स्वतंत्र रूप से चलता है और सभी को सफलता मिलती है.”
इसे भी पढ़ें- PM Modi को पुतिन-जिनपिंग के साथ देख US को याद आई ‘स्थायी मित्रता’, भारत को बताया ‘21वीं सदी का निर्णायक साझेदार’
Latest Stories

PM Modi को पुतिन-जिनपिंग के साथ देख US को याद आई ‘स्थायी मित्रता’, भारत को बताया ‘21वीं सदी का निर्णायक साझेदार’

बिहार में इन निवेशकों और उद्यमियों को मिलेगी फ्री जमीन; EPF, ESI और GST पर भी मिलेगा प्रोत्साहन

88 के पार रुपया ढहा, डॉलर में तेजी जारी, इस असंतुलन से भारत में कौन कमा रहा मुनाफा, किस पर आफत?
