WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! हैकर्स ऑथराइजेशन बायपास कर चुरा सकते हैं डेटा, सरकार ने दी चेतावनी; जानिए कैसे बचें
भारत की साइबर एजेंसी CERT-In ने व्हाट्सएप में पाई गई एक गंभीर खामी को लेकर चेतावनी दी है. iOS और Mac वर्जन पर यह खामी हैकर्स को बिना अनुमति के यूजर्स का डेटा चुराने का मौका दे सकती है. सरकार ने सभी यूजर्स को ऐप को तुरंत अपडेट करने और संदिग्ध लिंक से बचने की सलाह दी है.

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने व्हाट्सएप यूजर्स को एक बड़ी सुरक्षा चेतावनी दी है. एजेंसी के मुताबिक, व्हाट्सएप में हाल ही में एक गंभीर खामी (CVE-2025-55177) सामने आई है, जिससे हैकर्स बिना अनुमति के यूजर्स के पर्सनल चैट और डेटा तक पहुंच सकते हैं. यह खामी खासतौर पर iOS और Mac वर्जन पर असर डाल रही है.
क्या है खतरा?
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, यह खामी व्हाट्सएप के लिंक्ड डिवाइस सिंक सिस्टम में गलत ऑथराइजेशन प्रोसेसिंग के कारण हो रही है. हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर डिवाइस पर खतरनाक लिंक भेज सकते हैं और उससे यूजर का पर्सनल डेटा, चैट और मीडिया फाइल तक चुपचाप पहुंच सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस खामी का फायदा कुछ मामलों में iOS सिस्टम की दूसरी खामी (CVE-2025-43300) के साथ मिलकर भी उठाया गया है, जिससे यह साइबर हमले और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं.
किन यूजर्स पर है ज्यादा खतरा?
- iOS पर WhatsApp के 2.25.21.73 से पुराने वर्जन.
- iOS पर WhatsApp Business का 2.25.21.78 वर्जन.
- Mac पर WhatsApp का 2.25.21.78 वर्जन.
ऐसे में सरकार ने इन वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है.
कैसे करें बचाव ?
सरकार ने सभी यूजर्स को कहा है कि वह अपने एप्लीकेशन को तुरंत लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें. व्हाट्सएप ने इस खामी को ठीक करने के लिए सुरक्षा पैच जारी कर दिया है. इसके लिए,
- App Store से लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें.
- ऑटो-अपडेट का फीचर ऑन करें.
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
- WhatsApp अकाउंट से लिंक्ड डिवाइस की नियमित जांच करें.
क्यों है यह मामला गंभीर ?
भारत में 400 मिलियन से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इस तरह की खामी से करोड़ों यूजर्स के निजी और बिजनेस डेटा पर खतरा मंडरा सकता है. यह घटना दिखाती है कि अब साइबर हमले ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम की कमजोरियों को मिलाकर और ज्यादा ताकतवर बनाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए एस्पिरिन से बेहतर है ये दवा, 29000 मरीजों पर हुई स्टडी
Latest Stories

गूगल क्रोम के इंटरफेस में होने वाले हैं 3 बड़े बदलाव, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया लुक

क्या है विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की खासियत जो हो रही इतनी चर्चा, इस अनोखे तरीके से बताती है समय

हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए एस्पिरिन से बेहतर है ये दवा, 29000 मरीजों पर हुई स्टडी
