गूगल क्रोम के इंटरफेस में होने वाले हैं 3 बड़े बदलाव, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया लुक

गूगल क्रोम का एंड्रॉइड ऐप मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन के साथ अपडेट हो रहा है. इसमें Omnibox का नया लोडिंग इंडिकेटर, तीन-डॉट मेन्यू का आकर्षक रूप, Tab Grid और Tab Group थीमिंग जैसे बदलाव शामिल हैं. यह अपडेट केवल कुछ इंटरफेस एरिया तक सीमित है और फिलहाल Chrome 139 वर्जन पर टेस्टिंग में है.

गूगल क्रोम Image Credit: Canva

वैसे तो गूगल क्रोम (Google Chrome) लंबे समय से अपने सिंपल और एकसमान डिजाइन के लिए जाना जाता है. पिछले कई सालों में इसमें बड़े बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन गूगल क्रोम का एंड्रॉइड ऐप अब मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन लैंग्वेज के साथ अपडेट होने वाला है. यह अपडेट ब्राउजर के लुक को और मॉडर्न बनाएगा, हालांकि इसमें कोई बड़ा री-डिजाइन नहीं किया जाएगा. आइए विस्तार से जानते हैं क्या बदला है.

Omnibox में नया लोडिंग इंडिकेटर

ब्राउजर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से ओम्नीबॉक्स, यानी वह एड्रेस बार जो सर्च और URL दोनों का काम करता है, उसके लोडिंग इंडिकेटर में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के बाद लोडिंग बार एक स्प्लिट या सेगमेंटेड प्रोग्रेस इंडिकेटर के रूप में दिखेगा, जिसके किनारे गोल होंगे.

तीन-डॉट मेन्यू का नया रूप

इस बदलाव के बाद क्रोम का ऊपर दाईं तरफ दिखने वाला तीन-डॉट ओवरफ्लो मेन्यू अब अधिक आकर्षक दिखेगा. इसमें Go Forward, Bookmark Star, Download, Site Info, और Refresh जैसे जरूरी बटन अब गोल कंटेनर में दिखेंगे. यह डिजाइन इन शॉर्टकट्स को बाकी लंबी मेन्यू लिस्ट से अलग और हाइलाइटेड बनाता है. इससे ये एक्शन बटन मेन्यू की बढ़ती हुई ऑप्शन लिस्ट में अधिक अलग और आसानी से दिखाई देते हैं.

Tab Grid और नया Tab Button डिज़ाइन

जब हम क्रोम में सभी टैब्स देखते हैं, तो इसे Tab Grid View कहते हैं. इसमें भी बदलाव होंगे. नया टैब खोलने का ‘+’ बटन अब एक गोल-कोने वाले स्क्वेयर (rounded square) कंटेनर में है. Tab Switcher, Incognito Mode Switcher, और Groups Switcher भी कंटेनर में हैं. हालांकि, छोटा नया टैब बटन कई लोगों को थोड़ा अजीब लग सकता है.

Tab Group का नया थीमिंग सिस्टम

अब Unselected Tab Group, यानी जिस टैब ग्रुप को आपने चुना नहीं है, उसका फ्रेम उस रंग पर आधारित होगा जो आपने सेट किया है. यह फीचर विज़ुअल क्लैरिटी को बेहतर बनाता है.

Material 3 Expressive डिजाइन क्या है?

Material 3 Expressive गूगल का नया डिजाइन अपग्रेड है, जो अधिक रंगीन, गोल किनारों वाला और विज़ुअल तौर पर मॉडर्न इंटरफेस देता है. इसका मकसद ऐप्स को अधिक प्रीमियम और एकरूप बनाना है. क्रोम में यह अपडेट बटन को कंटेनर में रखकर इंटरफेस को क्लीन बनाता है, लेकिन किसी भी बटन का साइज नहीं बढ़ाया गया.

सेटिंग्स और लिस्ट व्यू में बदलाव नहीं

हालांकि क्रोम का Settings Menu और दूसरी लिस्ट व्यू सेक्शन वैसे के वैसे ही हैं. यानी यह अपडेट सिर्फ कुछ खास इंटरफेस एरिया पर लागू हुआ है. फिलहाल यह नया डिजाइन अभी टेस्टिंग फेज में है. यह अपडेट Chrome 139 वर्जन पर दिख रहा है. इसे Pixel 10 फोन पर और Android 16 QPR2 Beta 1 पर टेस्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें- क्या है विक्रमादित्य वैदिक घड़ी की खासियत जो हो रही इतनी चर्चा, इस अनोखे तरीके से बताती है समय