सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹644 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में 958% चढ़ा भाव; मंगलवार को फोकस में होंगे शेयर

इस डिफेंस कंपनी ने 644 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया. कंपनी ने बताया कि इन ऑर्डर्स में डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें शामिल हैं. जानें विस्तार में.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

BEL Bags 644 Crore Order: देश की बड़ी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने सोमवार, 1 सितंबर को एक और बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने बताया कि उसे करीब 644 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि यह ऑर्डर किन ग्राहकों या संस्थाओं से मिले हैं. मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी को इस तरह का ऑर्डर मिला हो, इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों से बीईएल ने ऑर्डर लिए हैं.

किन-किन प्रोजेक्ट्स के लिए मिला ऑर्डर?

BEL की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मिले नए ऑर्डर्स में कई अहम डिफेंस और टेक्नोलॉजी सिस्टम शामिल हैं. इनमें डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिम्युलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, अपग्रेड्स, स्पेयर पार्ट्स और सर्विसेज शामिल हैं.

फोटो क्रेडिट- @NSE

लगातार मिल रहे हैं बड़े ऑर्डर

यह पहला मौका नहीं है जब BEL ने इतनी बड़ी डील की हो. 30 जुलाई को BEL को 551 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे. इनमें एयरक्राफ्ट के लिए ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, ऑटोमैटेड एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन और कंट्रोल टर्मिनल जैसी टेक्नोलॉजी शामिल थीं. इसके कुछ दिन पहले, 25 जुलाई को BEL को 1,640 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल राडार्स सप्लाई करने हैं.

शेयर मार्केट में BEL का हाल

नए ऑर्डर और मजबूत नतीजों का असर शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. सोमवार, 1 सितंबर को BEL का शेयर 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 373.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर 1.5 फीसदी गिरा है. 2025 में अब तक (YTD) कंपनी का शेयर 27 फीसदी ऊपर जा चुका है. पिछले 6 महीनों में यानी 3 मार्च 2025 से अब तक, इसमें 45.3 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले 5 सालों में इसके शेयरों का भाव 958 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,69,914 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. शेयर ने अपना 52-वीक हाई 436 रुपये (1 जुलाई 2025) पर बनाया था, जबकि 52-वीक लो 240.15 रुपये (19 फरवरी 2025) रहा था.

कंपनी का तिमाही रिजल्ट (Q1 FY26)

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में BEL का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.61 फीसदी बढ़कर 969.91 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह 791 करोड़ रुपये था. कंपनी की रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस 4.62 फीसदी बढ़कर 4,439.74 करोड़ रुपये हो गई. इससे इतर बीईएल का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई) 30.59 फीसदी बढ़कर 1,238 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA मार्जिन भी 22.34 फीसदी से बढ़कर 27.89 फीसदी हो गया.

ये भी पढ़ें- पहले ₹600 करोड़, अब ₹150 करोड़! डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर्स, 5 साल में 1888% की रैली

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और बाजार से जुड़े अपडेट्स पर आधारित है. यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.