पहले ₹600 करोड़, अब ₹150 करोड़! डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर्स, 5 साल में 1888% की रैली
डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को DRDO और रक्षा मंत्रालय के अधीन CASDIC से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत Su-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए Electronic Control Units (ECUs) विकसित किए जाएंगे. जानें डिटेल में.

Axiscades Technologies Bags Order: देश में डिफेंस सेक्टर में स्वदेशी तकनीकों के विकास को लगातार बढ़ावा मिल रहा है. इसी कड़ी में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली Axiscades Technologies ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के एक अहम प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये ऑर्डर की जानकारी साझा की.
किस प्रोजेक्ट के लिए मिला ऑर्डर?
Axiscades की सहायक कंपनी Mistral Solutions ने यह ऑर्डर Combat Aircraft Systems Development & Integration Centre (CASDIC) से प्राप्त किया है. यह सेंटर DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अधीन कार्य करता है. ऑर्डर के तहत कंपनी को Su-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के अपग्रेड प्रोग्राम में इस्तेमाल होने वाले Electronic Control Units (ECUs) के विकास की जिम्मेदारी दी गई है. शुरुआत में 10 प्रोटोटाइप यूनिट्स बनाई जाएंगी. इसके बाद अनुमान है कि अगले 5 सालों में लगभग 600 यूनिट्स का प्रोडक्शन ऑर्डर मिलेगा, जिसकी कुल वैल्यू 150 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.

हाल ही में मिले थे 600 करोड़ रुपये के ऑर्डर
यह पहला मौका नहीं है जब Axiscades ने डिफेंस सेक्टर में इतनी बड़ी सफलता पाई हो. इससे पहले जुलाई 2025 में कंपनी ने करीब 600 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए थे. उन ऑर्डर्स में देश की डिफेंस एजेंसियों जैसे DRDO और डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) के लिए नई सब-सिस्टम्स के विकास और सप्लाई का काम शामिल था.
क्या है शेयरों का हाल?
महीने के पहले दिन यानी सोमवार, 1 सितंबर को कंपनी के शेयर हरे रंग में कारोबार करते हुए 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 1,264.65 रुपये पर बंद हुए. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों में 6.11 फीसदी की तेजी दर्ज की है. वहीं, 1 साल के दौरान इसकी कीमत में 92 फीसदी तक की रैली दिखी है. लॉन्ग टर्म के दौरान कंपनी के शेयरों में बेहतर रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल के दौरान शेयर का भाव 1,888.44 फीसदी तक चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 5,288 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. शेयर का 52वीक हाई का स्तर 1,506 रुपये और लो का स्तर 421 रुपये है.
कंपनी का बयान
Mistral Solutions के सीईओ सी. मणिकंदन ने कहा, “यह ऑर्डर हमारी उस क्षमता को दर्शाता है, जिसके तहत हम उन्नत और पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक विकसित कर सकते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि हम देश की बदलती कॉम्बैट जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे इनोवेटिव समाधान पेश करें, जो भारतीय वायुसेना और डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाएं.”
Axiscades की पोजीशन और कामकाज
बेंगलुरु स्थित Axiscades Technologies एक लीडिंग एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. कंपनी के कामकाज का दायरा सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कई अन्य सेक्टर्स में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जिनमें एयरोस्पेस, एनर्जी, हेवी इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 52वीक लो से दोगुना भाव पर ट्रेड कर रहा ये स्टॉक, अब मुंबई से मिला ₹5.50 करोड़ का नया काम; देखें डिटेल्स
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और बाजार से जुड़े अपडेट्स पर आधारित है. यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.
Latest Stories

सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹644 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में 958% चढ़ा भाव; मंगलवार को फोकस में होंगे शेयर

इस PSU के लिए क्यों सख्त हुईं BSE और NSE, ठोका जुर्माना; क्या आपके पास भी हैं कंपनी के शेयर?

IPO के बाद NSDL के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, अब शेयरहोल्डर्स पर बरसेगा डिविडेंड; जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
