इस PSU के लिए क्यों सख्त हुईं BSE और NSE, ठोका जुर्माना; क्या आपके पास भी हैं कंपनी के शेयर?

सरकारी क्षेत्र की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी हाल ही में फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला बोर्ड की संरचना और कुछ खास नियमों से जुड़ा है. कंपनी ने खुद स्टॉक एक्सचेंजों को एक अहम जानकारी दी है, जिससे निवेशकों और बाजार से जुड़े लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है.

BHEL के शेयर फोकस में. Image Credit: Canva

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) पर स्टॉक एक्सचेंजों ने नियमों का पालन न करने को लेकर जुर्माना लगाया है. कंपनी पर यह कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि उसके बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या तय मानकों से कम थी.

BSE और NSE ने लगाया जुर्माना

BHEL ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी पर 5,36,900-5,36,900 रुपये (GST सहित) का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट (LODR) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 17(1) का पालन न करने पर लगाया गया है. नियमों के अनुसार, कंपनी के बोर्ड में कम से कम 50 फीसदी स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए.

BHEL ने कहा है कि वह एक सरकारी कंपनी है और स्वतंत्र निदेशक सहित सभी निदेशकों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है. कंपनी ने यह भी बताया कि वह नियमित रूप से सरकार से संपर्क कर आवश्यक संख्या में स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की कोशिश करती है.

कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह स्टॉक एक्सचेंजों से लगाए गए जुर्माने को माफ करने का अनुरोध करेगी. फिलहाल, यह जुर्माना जून 2025 तिमाही के लिए लगाया गया है जब कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 50 फीसदी से कम थी.

यह भी पढ़ें: सोलर सेक्टर की चमक के पीछे मंडरा रहा अमेरिकी तूफान, कहीं डूब न जाए पूरा खेल; इन स्टॉक पर होगा सीधा असर

क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?

कंपनी के शेयर सोमवार को 2 फीसदी के मुनाफे का बाद 212 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने बीते पांच साल में अपने निवेशकों को 445 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो किसी PSU के लिए एक अच्छा रिटर्न माना जाता है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 72,410 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और बाजार से जुड़े अपडेट्स पर आधारित है. यह किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.