सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए शिखर पर पहुंचे भाव; जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
सोने-चांदी की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी प्रति ग्राम और किलो वाले भाव के आधार पर नए शिखर पर पहुंच गए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती, वैश्विक अनिश्चितताओं और मजबूत विदेशी मांग ने इस तेजी को हवा दी है.

Gold Rate Today: सोने की कीमत लगातार छठे दिन बढ़ते हुए सोमवार को 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस महीने ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और विदेशी बाजारों में मजबूत मांग ने सोने को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना शनिवार को ही 1,04,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. सोमवार, 1 सितंबर को स्थानीय बाजार में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 800 रुपये चढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछली बार यह 1,04,000 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी में भी तेजी
चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी रही. सोमवार को चांदी 1,000 रुपये उछलकर 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. शनिवार को ही यह 6,000 रुपये बढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर जा चुकी थी. ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिका की नीतियों को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर सवालों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश यानी सोने-चांदी की ओर आकर्षित किया है.
चांदी की चमक के पीछे वजहें
ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी के अनुसार, “चांदी की कीमतों में यह उछाल मुख्य रूप से क्लीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर से आई इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से है. साथ ही, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे द्वारा चांदी को ‘क्रिटिकल मिनरल’ घोषित करने की सिफारिश ने भी इसकी कीमतों को नई गति दी है.”
MCX पर सोने-चांदी का हाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने-चांदी ने रिकॉर्ड बनाए. अक्टूबर डिलीवरी वाले सोना वायदा (Futures) 2,113 रुपये बढ़कर 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 1,682 रुपये बढ़कर 1,06,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 3,117 रुपये यानी 2.5 फीसदी बढ़कर 1,24,990 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी
न्यूयॉर्क के बाजार में भी सोने ने रिकॉर्ड बनाए. Comex पर दिसंबर वायदा सोना 3,556.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. स्पॉट गोल्ड 0.65 फीसदी चढ़कर 3,470.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. Comex पर चांदी के दाम 41 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गए, जो पिछले 14 सालों में सबसे ऊंचा स्तर है. स्पॉट सिल्वर भी 1.96 फीसदी बढ़कर 40.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
बढ़ोतरी के पीछे कारण
कोटक सिक्योरिटीज की Kaynat Chainwala के मुताबिक, फेड द्वारा सितंबर में ब्याज दर घटाने की बढ़ती उम्मीद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता, और फेड और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव ने सोने को मजबूत सपोर्ट दिया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को फेड की प्रेसिडेंट मैरी डेली ने भी संकेत दिया कि नीति निर्माण जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं, क्योंकि टैरिफ से आई महंगाई अस्थायी मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- GST Collection August 2025: सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़ाेतरी, केंद्र के खजाने में आए 1.86 लाख करोड़
Latest Stories

50 % ट्रंप टैरिफ पर एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की CEO राधिका गुप्ता ने दी ये सलाह, कहा- भारत को घबराने की जरूरत नहीं

Trumpomacy: X से दोस्ती का संदेश, Truth Social से टैरिफ को लेकर फिर धमकी, कहा- भारत देर कर रहा

अमेरिका की 25 साल की मेहनत बेकार, अब भारत-चीन साथ, ट्रंप टैरिफ से फंसा सुपरपावर
