Closing Bell: सेंसेक्स 555 अंक उछला और निफ्टी 24625 पर बंद, ऑटो, IT, मेटल चमके; निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 सोमवार 1 सितंबर को बढ़त के साथ बंद हुए. अलग-अलग सेक्टर्स में आई खरीदारी से तीन सत्रों से चली आ रही गिरावट थम गई. भारतीय शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 24,600 के ऊपर क्लोज हुआ.

शेयर मार्केट में जोरदार तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त में नजर आए, जो जून तिमाही के उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों और अमेरिकी अदालत के फैसले से प्रेरित था, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकांश टैरिफ को अवैध माना गया था. हालांकि, इसे अभी खत्म नहीं किया गया है. 1 सितंबर को भारतीय शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ और निफ्टी 24,600 के ऊपर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स 568.09 अंक या 0.71 फीसदी बढ़कर 80,377.74 पर और निफ्टी 198.25 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 24,625.10 पर बंद हुआ. लगभग 2681 शेयरों में तेजी आई, 1,320 शेयरों में गिरावट आई और 173 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स

सोमवार के सत्र में निफ्टी 50 पर बजाज ऑटो सबसे अधिक लाभ में रहा, जो 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स रहे.

कंपनी का नामबढ़त (%)
बजाज ऑटो4.01%
महिंद्रा एंड महिंद्रा3.52%
हीरो मोटोकॉर्प3.18%
आयशर मोटर्स3.10%
टाटा मोटर्स3.09%

टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 1.91% की गिरावट आई. इसके बाद आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, सिप्ला और कई अन्य कंपनियों का स्थान रहा.

सेक्टोरल इंडेक्स

सभी सेक्टरर्स में व्यापक खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में भी क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

दिग्गज शेयरों में, आईटी, मेटल, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3-1.6 फीसदी से अधिक चढ़े, जबकि बैंक और वित्तीय शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गई. दूसरी ओर, एफएमसीजी इंडेक्स स्थिर रहे, जबकि फार्मा और मीडिया में मामूली गिरावट आई. इंडिया VIX में लगभग 4 फीसदी की गिरावट के साथ अस्थिरता कम हुई.

5 लाख करोड़ रुपये की कमाई

निवेशकों की संपत्ति एक ही सत्र में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई, क्योंकि बीएसई-लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 449 लाख करोड़ रुपये हो गया.

टॉप डील

  • मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट की थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 10,500 करोड़ रुपये के निवेश से अडानी पावर के शेयरों में 2 फीसदी की उछाल.
  • आईपीपीबी द्वारा 1,000 एटीएम के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलने से सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी.
  • महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के निवेश डील से पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल.
  • अगस्त में 788 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिलने के बाद एनसीसी के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल.

यह भी पढ़ें: कठिन समय में भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं, पुतिन के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी