घर-घर में सर्विस देने वाली ये कंपनी लाएगी ₹1900 करोड़ का IPO, इस दिन खुलेगा इश्यू; जानें क्या है पूरी प्लानिंग

ऑनलाइन ब्यूटी और होम सर्विस देने वाली कंपनी 10 सितंबर से अपना 1,900 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है. इसमें 472 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. जुटाई गई रकम तकनीक, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस लीज और मार्केटिंग पर खर्च होगी.

अर्बन कंपनी का आईपीओ Image Credit: @Canva/Money9live

Urban Company IPO Details: आने वाले कुछ दिनों में प्राइमरी बाजार का माहौल और भी गुलजार होने वाला है. कई बड़ी कंपनियां अपने इश्यू के साथ बाजार में एंट्री को तैयार हैं वहीं कइयों ने सेबी के पास पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. इसी कड़ी में ऑनलाइन ब्यूटी और होम सर्विसेज देने वाली कंपनी Urban Company ने भी शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर ली है. कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का IPO 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 सितंबर को खुलेगी.

IPO से कितना पैसा जुटेगा?

कंपनी इस IPO से दो तरीकों से पैसा जुटाएगी. नई इक्विटी शेयरों की बिक्री से करीब 472 करोड़ रुपये आएंगे. वहीं, मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेचकर 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाएंगे. इसमें Accel India, Elevation Capital, Bessemer India Capital Holdings II Ltd, Internet Fund V Pte. Ltd और VYC11 Ltd जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं.

फंड का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

IPO से जुटाई गई रकम को Urban Company कई जरूरी कामों में लगाएगी. इसमें नई तकनीक और क्लाउड सिस्टम तैयार करना, ऑफिस लीज के पेमेंट करना, मार्केटिंग और एड्स बढ़ाना और दूसरे कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी करना शामिल है.

Urban Company क्या करती है?

Urban Company एक मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लोग अलग-अलग तरह की होम और ब्यूटी सर्विसेज ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें घर की सफाई, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, कारपेंट्री, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थैरेपी जैसी सेवाएं मिलती हैं. ये सभी सेवाएं प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की ओर से ग्राहक के घर पर दी जाती हैं. भारत के अलावा Urban Company ने अपनी मौजूदगी विदेशों में भी बनाई है. यह कंपनी अभी UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी अपनी सेवाएं देती है.

IPO कौन संभाल रहा है?

इस IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी चार बड़ी कंपनियों को दी गई है. इनमें Kotak Mahindra Capital, Morgan Stanley India, Goldman Sachs (India) Securities और JM Financial शामिल हैं. सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने Urban Company को IPO लाने की मंजूरी दे दी है. अब कंपनी शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग को आगे बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें- टूटकर आधा हुआ इस IPO का GMP! लेकिन निवेशकों की बोली में नहीं आई सुस्ती; दो दिनों में इतना लगा दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.