टूटकर आधा हुआ इस IPO का GMP! लेकिन निवेशकों की बोली में नहीं आई सुस्ती; दो दिनों में इतना लगा दांव

इस कंपनी के IPO को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू दो दिनों में 19.63 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जबकि ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट दर्ज की गई है. जानें सब्सक्रिप्शन डिटेल्स, GMP और कंपनी का बिजनेस मॉडल विस्तार से.

आईपीओ Image Credit: @FreePik

Amanta Healthcare IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार में अभी 4 कंपनियों के इश्यू खुले हुए हैं. इनमें मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट की कंपनियां शामिल हैं. वहीं, इस सप्ताह कुल 4 और कंपनियों के इश्यू खुलने के लिए तैयार खड़े हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट के एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका नाम Amanta Healthcare है. कंपनी के इश्यू को खुले दो दिन बीत चुके हैं. इन दो दिनों में इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, ग्रे मार्केट पर आईपीओ प्रीमियम में गिरावट दिख रही है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.

अब तक कितनी मिली बोली?

इश्यू को दो दिनों में 19.63 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 23.35 गुना थी. वहीं, NII की ओर से इश्यू को कुल 36.41 गुना बोली मिली है. एक दिन पहले यानी इश्यू के पहले दिन आईपीओ को 4.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आसान भाषा में समझें तो कंपनी ने 70,00,000 शेयर ऑफर किया था लेकिन निवेशकों की ओर से 13,73,98,114 शेयरों के लिए बोली लग चुकी है.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट पर Amanta Healthcare के आईपीओ में गिरावट दिखी है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग 9.52 फीसदी के मुनाफे पर हो सकती है. एक दिन पहले यानी सोमवार, 1 सितंबर को यह 19.84 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही थी. मौजूदा आंकड़ों की मानें तो आईपीओ की लिस्टिंग 12 रुपये के प्रीमियम के साथ 138 रुपये पर हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को प्रति लॉट 1,428 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

क्या है कंपनी का कारोबार?

अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1994 में हुई थी. यह एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स (जैसे IV फ्लूड्स, डाइल्यूएंट्स, आई ड्रॉप्स, रेस्पिरेटरी केयर और इरिगेशन सॉल्यूशंस) बनाती है. कंपनी Aseptic Blow-Fill-Seal (ABFS) और Injection Stretch Blow Moulding (ISBM) तकनीक से प्रोडक्ट पैक करती है. साथ ही, यह मेडिकल डिवाइस भी तैयार करती है. कंपनी तीन बिजनेस यूनिट्स के जरिए काम करती है-

  • नेशनल सेल्स
  • इंटरनेशनल सेल्स
  • प्रोडक्ट पार्टनरिंग (विदेशी और भारतीय फार्मा कंपनियों के साथ साझेदारी)

अमांता 45 से ज्यादा जेनेरिक प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड नाम से बेचती है. भारत में इसके 320 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर और स्टॉकिस्ट हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इसके प्रोडक्ट्स अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूके और 21 देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं और 19 देशों में रजिस्टर्ड हैं. मार्च 2025 तक, कंपनी में 1,718 कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- LG, Dixon और Panasonic जैसी दिग्गज कंपनियां हैं क्लाइंट, ₹800 करोड़ के IPO की तैयारी; DRHP फाइल

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.