इन 4 कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन है 40% से ज्यादा, एक ने 400 फीसदी तक दिया है रिटर्न; रडार पर रखे स्टॉक
शेयर बाजार में कुछ कंपनियां शानदार प्रदर्शन कर रही हैं जिनका नेट प्रॉफिट मार्जिन 40 फीसदी से ऊपर है. इनमें Indian Energy Exchange का मार्जिन 77 फीसदी, DLF का 55 फीसदी, Multi-Commodity Exchange का 50 फीसदी, ITC का 46 फीसदी रहा है.

High Net Profit Margin: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश की सोच रहे है और किसी ऐसी कंपनी की तलाश में है जिसका नेट प्रॉफिट मार्जिन हाई हो तो यह खबर आपके लिए है. फिलहाल मार्केट में 4 ऐसी कंपनियां है जिनका ना सिर्फ प्रॉफिट मार्जिन हाई है बल्कि इनका फंडामेंटल भी मजबूत है. जिससे यह ना केवल मजबूत बिजनेस मॉडल का संकेत देती है बल्कि ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बेहतर ग्रोथ पोटेंशियल भी दिखाती है. ऐसे में अगर आप भी इन्हें अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करते है तो भविष्य में यह आपको फायदा दे सकती है.
Indian Energy Exchange
Indian Energy Exchange भारत का प्रमुख ऑटोमेटेड पावर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. यह बिजली, ग्रीन एनर्जी और सर्टिफिकेट्स की ट्रेडिंग करता है. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन मार्च 2025 में 77 फीसदी पर पहुंच गया है. साल 2016 में यह 59 फीसदी था जो लगातार बढ़कर अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आज इसके शेयर में 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 141 पर बंद हुआ. इसने पिछले पांच साल में निवेशकों को 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया.
DLF
DLF देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी है जो हाउसिंग, कमर्शियल, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी के पास दिल्ली और गुरुग्राम में कई प्रॉपर्टीज है. मार्च 2025 में इसका नेट प्रॉफिट मार्जिन 55 फीसदी रहा है. यह 2016 में सिर्फ 3 फीसदी था जो अब कई गुना बढ़ चुका है. इसके शेयर में आज 0.87 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 754 पर बंद हुआ. पिछले पांच साल में इसने निवेशकों को 369 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Multi-Commodity Exchange of India
एमसीएक्स भारत का प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज है जहां सोना, चांदी, एनर्जी और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की ट्रेडिंग होती है. कंपनी ने वैश्विक एक्सचेंजों के साथ साझेदारी की है. मार्च 2025 में इसका नेट प्रॉफिट मार्जिन 50 फीसदी रहा जो पिछले साल केवल 12 फीसदी था. आज 2 अगस्त को इसके शेयरों में 1.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और इसके 5 सालों में इसने निवेशकों को 392 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
ITC
आईटीसी लिमिटेड एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है जो एफएमसीजी, होटल, पेपर, पैकेजिंग और आईटी सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में काम करती है. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन मार्च 2025 में 46 फीसदी पर पहुंच गया है. यह 2016 में 24 फीसदी था. आईटीसी ने लगातार अपने बिजनेस को मजबूत किया है और मुनाफे में बढ़ोतरी की है. 2 सितंबर को इसके शेयर में 0.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली और इसने 5 सालों में 122 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies की ₹192 करोड़ की डील! इस कंपनी में खरीदेगी 64% स्टेक, शेयरों में दिख सकती है हलचल

इस कंपनी को मिला 370 करोड़ का नया कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में आई जबरदस्त तेजी; जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

एक अपडेट और 5% तक चढ़ा ₹40 से कम वाला ये स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक; जानें डिटेल
