Trump Oval Office Announcement: न यूक्रेन, न टैरिफ, ट्रंप ने किया डिफेंस से जुड़ा ये बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब सात दिन बाद पहली बार पब्लिक के बीच नजर आए. इससे पहले X सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Trump Dead टॉप ट्रेंड रहा. इस दौरान लोग ट्रंप के सात दिनों तक प्रेस और आम लोगों से दूर रहने पर तरह-तरह के कयास लगाते दिखे. बहरहाल, ट्रंप ने ओवल ऑफिस से अमेरिकी डिफेंस सेटअप को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस से बात करते हुए ट्रंप Image Credit: WhiteHouse/Youtube

US President Donald Trump ने मंगलवार को ओवल ऑफिस से घोषणा है कि US Space Command Headquarters अब Colorado Springs से हटकर Huntsville, Alabama में लाया जाएगा. यह फैसला बाइडन प्रशासन की उस नीति को पलटने के लिए लिया गया है, जिसमें स्पेस कमांड को कोलोराडो में ही रखने पर जोर दिया गया था. Huntsville को लंबे समय से रॉकेट सिटी कहा जाता रहा है, क्योंकि यहां पहले से ही Army’s Redstone Arsenal, NASA’s Marshall Space Flight Center और Army’s Space and Missile Defense Command मौजूद हैं. स्पेस कमांड की प्रमुख गतिविधियां, जैसे- सैटेलाइट बेस्ड नैविगेशन, ट्रूप कम्युनिकेशन और मिसाइल लॉन्च वार्निंग सिस्टम भी यहां के बुनियादी ढांचे से जुड़े हैं.

फैसला का आर्थिक असर

इस फैसले से Alabama को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा. एक अनुमान है कि Huntsville में 4,700 तक नई नौकरियां पैदा होंगी, जो स्थानीय इकोनॉमी और डिफेंस इकोसिस्टम मजबूती देंगी. पहले से Aerospace और Defense का हब माना जाने वाला यह शहर अब Space Command के साथ और भी आकर्षक निवेश केंद्र बन जाएगा. इसके अलावा 2021 में Air Force ने Redstone Arsenal को preferred location माना था. इसकी वजह कम लागत, बेहतर इन्फ्रा और लॉन्ग टर्म एक्सपेंशन स्कोप था. हालांकि, बाइडन प्रशासन ने ऑपरेशनल रेडिनेस का हवाला देकर इसे Colorado में बनाए रखा था.

सियासी एंगल भी आया सामने

कई विश्लेषकों का कहना है कि Alabama रिपब्लिकन पार्टी का मजबूत किला है. स्पेस कमांड के HQ को रिलोकेट करने से पार्टी को फायदा होगा. क्योंकि इसकी वजह से यहां 4 हजार से ज्यादा नई नौकरियां बनेंगी.

अमेरिकी बाजार नाखुश

ट्रंप के टैरिफ प्लान में जारी अनिश्चितता, बॉन्ड यील्ड और तमाम इकोनॉमिक इंडिकेटर्स से मिल रहे डाटा से अमेरिकी बाजार के निवेशक नाखुश नजर आए. मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार के तीन बेंचमार्क इंडेक्स Nasdaq, S&P 500, Dow Jones में गिरावट का रुख रहा. इसके अलावा Nvidia इस दौरान 3.6% और Amazon 2.2% गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर बाद S&P 500 1.4% से ज्यादा नीचे ट्रेड करता दिखा. वहीं, Dow Jones Industrial Average 1.1% और Nasdaq Composite 1.7% नीचे ट्रेड करता दिखा.

ट्रंप ने क्या बड़ी बातें बोलीं?

  • ट्रंप ने कहा, पुतिन से बहुत निराश हूं. लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कुछ न कुछ करेंगे.
  • चीन और रूस सहित हमारे खिलाफ एकजुट हो जाएं, तो हमें इसकी चिंता नहीं.
  • हम अमेरिकी स्पेस कमांड के मुख्यालय को कोलोराडो से अलबामा ला रहे हैं.
  • हम चीन और रूस से अंतरिक्ष की दौड़ में हार रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
  • गोल्डन डोम में स्पेस कॉम की अहम भूमिका होगी, गोल्डन डोम ऐसा होगा जैसा पहले किसी ने नहीं देखा होगा.
  • पुतिन और जेलेंस्की के साथ एक बैठक होगी. हम बारीकी से नजर रख रहे हैं.