अफगानिस्तान में आए भूकंप में अब तक 800 लोगों की मौत, 2500 घायल, कई गांव पूरी तरह तबाह

अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भूकंप में अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है और 2500 लोग घायल हुए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार यह भूकंप रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया.

Afghanistan earthquake Image Credit: TV9

Afghanistan earthquake: अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए एक तेज भूकंप में अब तक कम से कम 800 लोगों की मौत हो गई और 2500 से अधिक घायल हुए हैं. तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुनार और नंगरहार प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहां कई गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के अनुसार, रात 11:47 बजे आया यह 6.0 तीव्रता का भूकंप की गहराई मात्र 8 किलोमीटर थी , जिसके कारण इसने भारी तबाही मचाई. भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था. मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर इस घटना पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें: टैक्स रिजीम करना चाहते हैं चेंज, ITR फाइलिंग में मिलती है सुविधा, ये है प्रॉसेस; जानें किसे भरना होता है फॉर्म

भूकंप की तीव्रता और प्रभाव

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई, जो रविवार रात 11:47 बजे आया. इसका केंद्र जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था और गहराई मात्र 8 किलोमीटर. कम गहराई वाले भूकंप अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. कई आफ्टरशॉक भी आए.

पहले भी आया था तेज भूकंप

जलालाबाद शहर से होकर काबुल नदी बहती है. यहां ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं. अफगानिस्तान में 7 अक्तूबर 2023 को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें तालिबान सरकार के अनुसार 4,000 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि UN ने भूकंप से मारे गए लोगों की संख्या 1,500 बताई थी.

इस तीव्रता से आए तो मच जाएगा हाहाकार

रिक्टर स्केल पर अगर 0 से 1.9 मैग्नीट्यूड से भूकंप आता है तो सिर्फ भूकंप के सेंटर में ही हल्के झटके महसूस होते हैं. ये नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता 2 से 3.9 तक होती है तो ये हल्के झटके महसूस कराता है. 4 से 5.9 रिक्टर स्केल पर आया भूकंप नुकसान कर सकता है. 6 से 6.9 मैग्नीट्यूड तक है तो तबाही मचा सकता है. रिक्टर स्केल पर 7 से 7.9 तीव्रता से आने वाले भूकंप से भारी तबाही होती है. 8 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप में भारी जान माल की क्षति होती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4, जानें क्यों देर तक हुए महसूस