दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4, जानें क्यों देर तक हुए महसूस
राजधानी दिल्ली में आज भूकंप के झटके झटके सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी

Earthquake In Delhi-NCR:राजधानी दिल्ली के आसपास 10 जुलाई को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. यह झटके सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में हल्का भय का माहौल बन गया. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में करीब 8 से 10 सेकेंड तक महसूस किए गए. झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों एवं इमारतों से बाहर निकल आए.
झज्जर था केंद्र, 10 किलोमीटर थी गहराई
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. हरियाणा से दिल्ली की दूरी लगभग 51 किलोमीटर है, इसलिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसकी तीव्रता अधिक महसूस की गई.
दिल्ली में ही क्यों सबसे ज्यादा झटके महसूस हुए?
4.4 तीव्रता वाला यह भूकंप हरियाणा के झज्जर में आया, जो दिल्ली से केवल 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस वजह से भूकंप की तीव्रता कम होने के बावजूद उसके झटके दिल्ली में अधिक महसूस किए गए. भारत में जनवरी से अब तक कई स्थानों पर विभिन्न समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष अब तक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
Zone-4 में दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका है. ये भारत के भूकंपीय जोन मैप में जोन-4 में आता है, जो देश का दूसरा सबसे हाई रिस्क जोन माना जाता है. यानी यहां भूकंप आने का खतरा ज्यादा रहता है. दिल्ली में अक्सर हल्के-फुल्के झटके महसूस होते रहते हैं. ये झटके या तो पास की जमीन के अंदर मौजूद फॉल्ट लाइनों की वजह से होते हैं, या फिर हिमालयी क्षेत्र में आए बड़े भूकंप का असर यहां तक पहुंचता है.
इस तीव्रता से आए तो मच जाएगा हाहाकार
रिक्टर स्केल पर अगर 0 से 1.9 मैग्नीट्यूड से भूकंप आता है तो सिर्फ भूकंप के सेंटर में ही हल्के झटके महसूस होते हैं. ये नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता 2 से 3.9 तक होती है तो ये हल्के झटके महसूस कराता है. 4 से 5.9 रिक्टर स्केल पर आया भूकंप नुकसान कर सकता है. 6 से 6.9 मैग्नीट्यूड तक है तो तबाही मचा सकता है. रिक्टर स्केल पर 7 से 7.9 तीव्रता से आने वाले भूकंप से भारी तबाही होती है. 8 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप में भारी जान माल की क्षति होती है.
Latest Stories

Air India क्रैश में चौंकाने वाले खुलासे, टेकऑफ के बाद दोनों इंजन हो गए बंद; पायलटों की बातचीत आई सामने

वडोदरा पुल अकेला नहीं, 5 साल में गिरे 42 पुल; देखें पूरी लिस्ट, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा

वडोदरा ब्रिज का UP कनेक्शन, जानें कितने में बना था 43 साल पुराना पुल; ऐसे बन गया जानलेवा
