वडोदरा ब्रिज का UP कनेक्शन, जानें कितने में बना था 43 साल पुराना पुल; ऐसे बन गया जानलेवा

गुजरात के वडोदरा और आनन्द को जोडने वाला पुल 9 जुलाई को टूट गया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और चार लोग लापता हैं. पुल पर चल रहे चार वाहन नदी में गिर गए. यह पुल 1986 में यूपी स्टेट ब्रिज कन्स्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बनाया गया था. पुल के गिरने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के बीच की दूरी 50 किलोमीटर बढ़ गई है.

गुजरात के वडोदरा और आनन्द को जोडने वाला पुल 9 जुलाई को टूट गया,

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में 9 जुलाई को वडोदरा को आणंद जिले को जोड़ने वाला पुल अचानक गिर गया. इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई और चार लोग लापता हैं. पुल के गिरने के वजह से इसके ऊपर से गुजर रहे चार वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में एनडीआरएफ ने कई लोगों को बचाया . अब इस पुल का यूपी कनेक्शन सामने आया है दरअसल इस पुल को लखनऊ की यूपी स्टेट ब्रिज कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है.

यूपी की कंपनी ने बनाया है

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार महिसागर नदी पर बने इस पुल को 1986 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने बनाया था. 1986 में बने इस पुल को बनाने में 343 लाख खर्च हुए थे. 900 मीटर लम्बा इस ब्रिज में कुल 23 पिलर हैं और इसका कैचमेंट एरिया 30973 स्कावयर मीटर है. हालांकि इस पुल के रखरखाव का जिम्मा गुजरात की स्थानीय अथॉरिटी के पास था. स्थानीय लोग इस हादसे के लिए प्रशासन को दोषी ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि इस पुल की मरम्मत के लिए कहा गया था लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.

50 किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी

इस पुल के टूटने से स्थानीय नागरिकों की मुश्किल बढ़ जाएगी क्योंकि यह पुल सौराष्ट्र को साउथ गुजरात से जोड़ने का सबसे नजदीकी रास्ता था. अब इस पुल के टूटने से स्थानीय लोगो को सौराष्ट्र जाने के लिए 50 किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय करनी पडे़गी क्योंकि अब उन्हें वासाड होते हुए सौराष्ट्र जाना होगा.

सुसाइड के लिए जाना जाता है यह पुल

गंभीरा ब्रिज को स्थानीय लोग सुसाइड प्वाइंट के नाम से भी जानते हैं. इस पुल से कई लोग कूदकर अपनी जान दे चुके हैं. इस पुल के टूटने से सेंट्रल गुजरात, साउथ गुजरात और सौराष्ट्र के बीच होने वाला व्यापार भी प्रभावित होगा. पुल गुजरात को तीन भौगोलिक जगह सेंट्रल गुजरात, साउथ गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने का काम करता था अब इसके टूटने से यहां से सप्लाई होने वाले सब्जी, दूध और अन्य रोजमर्रा के चीजे बुरी तरह प्रभावित होंगी.

ये भी पढ़ें- इन 5 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी घटाएगी सरकार, कुल 45000 करोड़ का मेगा प्लान, LIC-SBI भी जुटाएंगे पैसा

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा जिले में पुल हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “वडोदरा में पुल गिरने की घटना से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.