सोने की कीमतें आसमान छू गईं! जानिए निवेशकों के लिए कौन सा दिन बना मुनाफेदार; चांदी का क्या रहा हाल

पिछले सप्ताह सोने और चांदी के भावों में लगातार उलटफेर देखने को मिला. दाम कभी ऊपर, कभी नीचे… निवेशक और ग्राहक दोनों रहे हैरान. आखिर क्या थीं इस बढ़त और गिरावट की असली वजहें? पूरी खबर पढ़िए, जिससे पता चलेगा मार्केट की असली चाल.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

सप्ताहभर सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन रैली देखने को मिली, केवल एक दिन ही सोना रिटेल बाजार में थोड़ा लुढ़का लेकिन फिर उसने रफ्तार पकड़ ली. इस हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड और चांदी दोनों के दामों में हलचल की कई वजहें रहीं. चलिए जानते हैं, बीते सप्ताह दामों में क्या हुआ और इसके पीछे क्या वजह रहीं.

सोने के दाम कहां गिरे, कहां चढ़े

पिछले सोमवार (25 अगस्त) को 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का दाम 1,00,900 रुपये था. मंगलवार को यह बढ़कर 1,01,270 रुपये हुआ, बुधवार को यह 101,620 रुपये तक पहुंचा. फिर गुरुवार को तेजी से 102,380 रुपये पर पहुंचा और शुक्रवार को अचानक बूम आकर दाम 1,04,090 रुपये हो गए. कुल मिलाकर हफ्ते के भीतर सोने की कीमत करीब 3,200 रुपये बढ़ गई. इस दौरान कोई बड़ी गिरावट नहीं दिखी, बल्कि सपाट शुरूआत के बाद सीधे चढ़ाव ही देखा गया.

दामों में इस हलचल की वजह

इस उछाल के पीछे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारण अहम रहे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका-स्विट्जरलैंड के बीच टैरिफ को लेकर अफवाहों ने एक समय सोने में जोरदार खरीददारी कराई, फिर सफाई आने पर मुनाफावसूली शुरू हुई. इसी के चलते वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा. इसके अलावा,अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और रुपये की मजबूती ने भारतीय बाजार में सोने के भाव पर असर डाला. रुपये के मजबूत होने से सोना आयात सस्ता पड़ता है, जिससे दाम पर दबाव आया. आखिरी दिनों में MCX के फ्यूचर्स में तेज मुनाफावसूली और एक्सपायरी ने और उथल-पुथल बढ़ा दी.

MCX पर सोना, फ्यूचर्स मार्केट की हलचल

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) में भी सोने में पूरे सप्ताह तेजी के साथ हलचल रही. सोमवार को MCX पर 10 ग्राम सोने का बंद दाम 1,00,624 रुपये रहा, जो शुक्रवार को बढ़कर 103,824 रुपये तक पहुंच गया. एक्सपायरी और ट्रेडर्स की पोजिशन क्लोजिंग की वजह से अचानक स्पाइक देखने को मिला. हफ्तेभर में लगभग 3,200 रुपये की बढ़त से निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिला, लेकिन उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स को जोखिम का भी सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: सरकारी मेगा डील में अडानी पावर को पछाड़ा, दोगुने दाम का जीता कॉन्ट्रेक्ट; कंपनी के शेयरों पर रखें नजर

चांदी के दाम में सप्ताह भर में उछाल

चांदी की कीमतों में भी कमाल का बदलाव हुआ. सोमवार को 1 किलो चांदी 1,16,530 रुपये थी, जो सप्ताह के अंत तक बढ़ते हुए 1,20,880 रुपये पर पहुंच गई. यानी पांच दिनों में 4,000 रुपये से ज्यादा का उछाल आया. इसकी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी, डॉलर में कमजोरी, और निवेशकों की “सेफ हेवन” अपील रही.