₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान

Davangere Sugar Company (DSCL) ने अपने 149.22 करोड़ रुपये के राइट इश्यू के सफल समापन के बाद एथनॉल और CO₂ रिकवरी बिजनेस में बड़े विस्तार की घोषणा की है. कंपनी 2026 तक अपनी इथेनॉल प्रोडक्शन कैपेसिटी को 65 KLPD से बढ़ाकर 85 KLPD और फिर 110 KLPD करने की योजना बना रही है. साथ ही, 35 TPD CO₂ रिकवरी प्लांट और अनाज ट्रेडिंग बिजनेस से नए रेवेन्यू चैनल भी जुड़ेंगे.

Davangere शुगर कंपनी Image Credit: AI/canva

Davangere Sugar Company: सिर्फ 5 रुपये से कम में मिलने वाले शेयरों में शुमार Davangere Sugar Company (DSCL) ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने 149.22 करोड़ के राइट्स इश्यू के सफलतापूर्वक बंद होने के बाद अब भविष्य की ग्रोथ के लिए बड़े पैमाने पर कैपेक्स विस्तार की योजना की घोषणा की है. इस कदम को कंपनी की विकास यात्रा में एक अहम मोड़ माना जा रहा है. इस ऐलान से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी के शेयर में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है.

क्या है कंपनी की योजना

कंपनी ने 29 अगस्त को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में अपनी विस्तार योजनाओं का खाका पेश किया. कंपनी का कहना है कि वह सरकार की अनुकूल नीतियों, एथनॉल की बढ़ती मांग और किसानों के साथ मजबूत साझेदारी का लाभ उठाते हुए विकास के एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. यह विस्तार भारत के क्लीनर ईंधन और ग्रामीण औद्योगीकरण की ओर बढ़ते कदमों के मुताबिक है.

एथनॉल और CO₂ रिकवरी पर जोर

DSCL की विकास रणनीति का मुख्य आधार अपनी एथनॉल उत्पादन क्षमता का तेजी से विस्तार करना है. भारत सरकार के एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम (EBP) के तहत पेट्रोल में एथनॉल मिलाने का लक्ष्य है, जिससे कंपनी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. कंपनी की योजना है कि वह अपनी मौजूदा 65 KLPD (किलो लीटर प्रति दिन) एथनॉल उत्पादन क्षमता को वित्तीय वर्ष 2026 तक बढ़ाकर 85 KLPD कर देगी. इसके बाद इसे और बढ़ाकर 110 KLPD किया जाएगा. साथ ही, एक 35 TPD (टन प्रति दिन) CO₂ (कार्बन डाइऑक्साइड) रिकवरी प्लांट भी लगाने की योजना है.

कच्चे माल की आपूर्ति का बड़ा फैसला

लगातार उत्पादन बनाए रखने के लिए कंपनी ने अपने कच्चे माल के स्रोतों को डायवर्सिफाइ करने का फैसला किया है. अब वह सिर्फ गन्ने पर निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि टूटे चावल और मक्का से भी एथनॉल बनाने पर ध्यान देगी. इसके अलावा, कंपनी अब अनाज ट्रेडिंग के व्यवसाय में भी कदम रखेगी, जिससे उसके लिए रेवेन्यू का एक नया चैनल खुलेगा.

किसानों को सशक्त बनाने पर जोर

कंपनी ने अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने और ग्रामीण इलाकों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए गन्ने की खेती का रकबा बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी इस साल 15,000 एकड़ एरिया में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने की योजना बना रही है. इसके लिए वह किसानों के लिए कई तरह की पहल करेगी.

राइट्स इश्यू की सफलता

इस विस्तार योजना की नींव कंपनी के हाल ही में पूरे हुए राइट्स इश्यू से पड़ी है. यह इश्यू 14 अगस्त से खुला था और 29 अगस्त को बंद हुआ. कंपनी ने 48.92 करोड़ इक्विटी शेयर 3.05 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए, जिससे उसे 149.22 करोड़ रुपये की कैपिटल मिली है. शेयरधारकों को 25 मौजूदा शेयरों पर 13 नए शेयर खरीदने का अधिकार दिया गया था.

कैसा है शेयर का हाल

शुक्रवार को कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी आई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 6.42 फीसदी बढ़कर 3.48 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 6.61 फीसदी उछले हैं. निवेशकों की नजर सोमवार को एक बार फिर इस पर बने रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.