HomeAutoDiscounts Of Up To 1 60 Lakh Are Available On Kia Models Including The Syros Sonet And Seltos Avail These Benefits Here
Syros, Sonet और Seltos समेत Kia के इन मॉडल पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट; ऐसे उठाए फायदा
दिवाली का त्योहार आ गया है. कार कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए खूब ऑफर दे रही हैं. नई GST नियमों से छोटी कारों के दाम कम हो गए हैं. ऊपर से दिवाली स्पेशल डील मिल रही हैं. इससे कार खरीदना सस्ता और आसान हो गया है. Kia कंपनी ने भी अपनी पॉपुलर कारों पर 1.60 लाख तक की छूट की घोषणा की है. इसमें Syros, Sonet, Seltos जैसी कारें शामिल हैं. चलिए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Kia Sonet Kia Sonet पर दिवाली ऑफर में कुल 102700 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी शुरुआती कीमत 730138 रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह छोटी SUV है. यह अच्छा माइलेज और फीचर्स देते हैं. त्योहार में खरीदें तो पैसे बचेंगे.
1 / 5
Kia Syros Kia Syros में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह 118 BHP पावर और 172 NM टॉर्क देता है. डीजल ऑप्शन भी है- 1.5 लीटर इंजन, 113 BHP पावर और 250 NM टॉर्क. गियरबॉक्स में कई ऑप्शन हैं. इसमे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है. दिवाली ऑफर में Syros पर 1,60,400 रुपये तक की छूट है. शुरुआती कीमत 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
2 / 5
Kia Seltos Kia Seltos, Hyundai Creta की राइवल है. दिवाली में इस पर 1.47 लाख रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम). यह मिड-साइज SUV है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स हैं.
3 / 5
Kia Carens Kia Carens MPV स्टाइल SUV है. त्योहार ऑफर में इसपर 83200 रुपये तक छूट मिल सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 10.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
4 / 5
Kia Carens Clavis नई लॉन्च Kia Carens Clavis की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. दिवाली बेनिफिट 1,41,800 रुपये तक मिल सकती है. यह मॉडर्न लुक, एडवांस फीचर्स के साथ प्रीमियम वर्जन है. ऑफर से थोड़ी सस्ती हो गई. अधिक जानकारी के लिए Kia डीलरशिप पर जाएं. ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं. इसकी कीमत स्टॉक और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.