Market Outlook 28 Oct: एक्सपायरी से पहले Nifty 26100 के ब्रेकर पर अटका, क्या कल मिलेगा ब्रेकआउट?
Nifty 28 अक्टूबर की एक्सपायरी से पहले 25,700 से 26,100 की रेंज में फंसा हुआ है. मोटे तौर पर 26,100 पर निफ्टी को भारी रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, ओवरऑल बाजार में मजबूती का रुझान कायम है. बहरहाल, देखना यह होगा कि क्या कल कोई बड़ा ब्रेकआउट मिलता है या रेंज बाउंड एक्सपायरी देखने को मिलती है. जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय?
भारतीय बाजार में सप्ताह की शुरुआत जोरदार बुलिश ट्रेंड के साथ हुई है. Nifty और Bank Nifty दोनों इंडेक्स ने तेजी के साथ क्लोजिंग दी, जहां टेक्निकल सेटअप फिलहाल बुल्स बायस दिखाई दे रहा है. बाजार में फैली उथल-पुथल के बावजूद, ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि 26,100 के ऊपर Nifty में एक और तेज उछाल देखने को मिल सकता है, जबकि बैंकिंग इंडेक्स अपनी मजबूती बनाए हुए है.
26,100 के ऊपर खेल बदलेगा
Asit C. Mehta Investment के Hrishikesh Yedve का कहना है कि Nifty 25,966 पर बंद हुआ और डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल फॉर्म हुई. फिलहाल, 26,100 ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस बना हुआ है. जबकि, 25,670 ब्रेकआउट सपोर्ट है और शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स इस स्तर पर खरीद की रणनीति अपना सकते हैं.
26500 दूर नहीं
Bajaj Broking का कहना है कि अगर निफ्टी 26,100 के ऊपर ब्रेकआउट करता है, तो पहला टारगेट 26,300 होगा और इसके बाद 26,500 तक तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, ब्रेकडाउन की स्थिति में 25,500 से 25,700 का जोन मजबूत सपोर्ट है.
डिप्स पर रहे फोकस
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक 25,700 के ऊपर ट्रेंड मजबूत बना हुआ है. इसके अलावा फिलहाल 26,100 और फिर 26,500 शॉर्ट-टर्म टार्गेट हैं. इसी तरह HDFC Securities के नागरज शेट्टी, का कहना है कि 25,718 हाल का हायर बॉटम बना है. इससे पता चलता है कि ट्रेंड पॉजिटिव और अगला टारगेट 26,300 से 26,400 है.
25800 मजबूत सपोर्ट
SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि RSI सपोर्ट और सस्टेन्ड मूव के दम पर 26,100 के ब्रेकआउट के बाद बाजार तेज रैली को कर सकता है, वहीं, इस दौरान 25,800 से 25,830 का मजबूत सपोर्ट बना हुआ है.
बाय ऑन डिप्स पर काम करें
ज्यादातर एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक और पोजिशनल ट्रेडर्स यहां बाय ऑन डिप्स की रणनीति पर कामय रहें, क्योंकि ट्रेंड अभी मजबूती के साथ पॉजिटिव बना हुआ है. इसके अलावा शुक्रवार को एक अच्छा कंसोलिडेशन भी हुआ है. ऐसे में अपट्रेंड मजबूत है.
| Index | सपोर्ट | रेजिस्टेंस | ब्रेकआउट टार्गेट |
|---|---|---|---|
| Nifty | 25,670 – 25,700 | 26,000 – 26,100 | 26,300 / 26,500 |
| Bank Nifty | 57,300 – 57,500 | 58,580 | 59,000 / 59,300 |
क्या कह रही ऑप्शन चेन?
निफ्टी की 28 अक्टूबर एक्सपायरी से पहले ऑप्शन चेन संकेत दे रही है कि इंडेक्स में बाय-ऑन-डिप्स का रुख बरकरार है. 25,850–25,900 के दायरे में भारी पुट राइटिंग दिख रही है, जो इस जोन को मजबूत बेस बनाती है. वहीं 26,000 और 26,100 पर सबसे अधिक कॉल OI बना हुआ है, जिससे ऊपर की तरफ यह रेंज फिलहाल बड़ा रेजिस्टेंस है.
बुलिश अंडरटोन कायम
ताजा डेटा में कॉल शॉर्ट-कवर कम और पुट में नई राइटिंग ज्यादा दिखी, जिससे बुलिश अंडरटोन कायम है. विशेषज्ञों के मुताबिक, जब तक निफ्टी 25,850 के ऊपर टिकता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करेगी. ऊपर की ओर 26,000 के पार टिके रहने पर ही 26,100 और उसके बाद 26,500 तक की तेजी संभव है, जबकि 25,850 के नीचे फिसलने पर 25,750 तक दबाव बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
Fineotex Chemical: स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट तय, क्या हैं निवेशकों के लिए मायने?
डी-मार्ट वाले दमानी का न्यू एज बिजनेस पर दांव, जोमैटो और लेंसकार्ट में बढ़ाई होल्डिंग, चेक करें पोर्टफोलियो
IOC Q2 Results: मुनाफे में 4128% का धमाका! 2.02 लाख करोड़ रेवेन्यू; LPG सब्सिडी ने बदल दी पूरी कहानी
