नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड

अगर आप नई कार खरीदने जा रहे हैं तो एक बात पर जरूर ध्यान देंगे कि, अब कई नई कारें बिना Stepney यानी स्पेयर टायर के आ रही हैं. पहले हर गाड़ी में एक एक्ट्रा टायर जरूर होता था, जो पंचर या खराबी की स्थिति में काम आता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. हाल के सालों में कई नई कारें ऐसी हैं जिनमें Stepney शामिल नहीं है.

नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
1 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
इस ट्रेंड के पीछे कई वजहें हैं. जैसे नई सरकार , गाड़ी का वजन घटाना, माइलेज बढ़ाना और बूट स्पेस यानी डिक्की स्पेस बढ़ाना. खासतौर पर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में यह बदलाव तेजी से देखा जा रहा है.
2 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
देश में अब कई बजट-फ्रेंडली और ईवी कारें Stepney के बिना आती हैं. इनमें टायर रिपेयर किट, एयर पंप, और TPMS शामिल होते हैं. आइए जानते हैं कौन सी गाड़ियां इस लिस्ट में हैं.
3 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Tata Tiago EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो बिना स्पेयर व्हील के आई. इसमें बैटरी स्पेस के चलते Stepney की जगह टायर रिपेयर किट और एयर पंप दिया गया है.
4 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Tata Punch कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV भी Stepney के बिना आती है. इसके साथ टायर रिपेयर किट, एयर पंप और TPMS मौजूद है.
5 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Tata Harrier के बेस वेरिएंट में Stepney नहीं दी जाती. इनके साथ एयर पंप और रिपेयर किट दी जाती है, जबकि टॉप वेरिएंट में स्पेयर टायर मिलता है.
6 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Harrier की तरह Tata Safari के बेस मॉडल्स (Smart और Pure) में भी Stepney नहीं है.
7 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Maruti Suzuki Grand Vitara के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में बैटरी स्पेस की कमी के कारण Stepney नहीं दी गई. इसमें TPMS, एयर पंप और रिपेयर किट दी जाती है.
8 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Maruti Suzuki Victorius कि इस नई मिड-साइज SUV के किसी भी वेरिएंट में Stepney नहीं दी गई. कंपनी का कहना है कि इससे गाड़ी का वजन घटता है और माइलेज बढ़ता है.
9 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
Maruti Suzuki Fronx (Turbo Variant) में भी Stepney की जगह टायर रिपेयर किट और एयर पंप दिया गया है.
10 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
MG Comet EV, भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें जगह सीमित है. इसलिए Stepney नहीं दी गई, बल्कि टायर सीलेंट जेल, एयर पंप और TPMS शामिल हैं.
11 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
MG Windsor बड़ी इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद इसमें Stepney नहीं है. बैटरी और बूट स्पेस बढ़ाने के लिए इसे हटाया गया है. इसमें टायर सीलेंट जेल, एयर पंप और TPMS दिए गए हैं.
12 / 13
नई कारें बिना Stepney! जानिए कौन-कौन से मॉडल्स में नहीं मिलेगा स्पेयर टायर और क्यों बदल रहा है ट्रेंड
VinFast VF6, वियतनाम की यह इलेक्ट्रिक कार Stepney के बिना आती है. इसमें सेल्फ-सीलिंग ट्यूबलेस टायर और रिपेयर किट दी गई है.
13 / 13