HomeIndia5 Best Plantsthat Purify Air And Clean Toxins Give Fresh Air
एयर प्यूरीफायर से कम नहीं ये 5 पौधे, जहरीली हवा को करेंगे दूर, मिलेगी फ्रेश ऑक्सीजन
बढ़ते प्रदूषण और हवा की खराब क्वालिटी को कम करने और फ्रेश ऑक्सीजन पाने के लिए घर पर कुछ इनडोर प्लांट्स लगाए जा सकते हैं. ये हरे-भरे पौधे न सिर्फ सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को फ्रेश बनाते हैं.
दिल्ली समेत बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तो ये 700 से 800 तक पहुंच चुका है. जो काफी घातक है. इस जहरीली हवा से लोगाें का दम घुट रहा है. अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपने घरों में कुछ खास पौधे रखें. ये नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करेंगे.
1 / 6
Snake Plant – यह पौधा जहरीली हवा को दूर करने और फ्रेश ऑक्सीजन देने वाला सबसे बेहतर जरिया माना जाता है. यह कम रोशनी में भी हवा को शुद्ध रखता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और यह घर के वातावरण को फ्रेश बनाता है.
2 / 6
ZZ Plant– बहुत कम रोशनी वाले हिस्सों के लिए ये बेस्ट है. यह पौधा लंबे समय तक जीवित रहता है और लगातार हवा से हानिकारक तत्वों को हटाता है. इससे पॉल्यूशन से बचने में काफी हद तक मदद मिलेगी.
3 / 6
Spider Plant – धारीदार पत्तियों वाला ये पौधा, जो शेल्फ, काउंटर या हैंगिंग पॉट्स में अच्छी तरह फिट होता है. यह कम रोशनी में भी टिकाऊ है और घर की हवा को साफ करता है. ये रात में भी ऑक्सीजन देता है.
4 / 6
Peace Lily – यह पौधा न सिर्फ कम रोशनी में पनपता है बल्कि छोटे फूलों से घर की सुंदरता भी बढ़ाता है. साथ ही यह हवा से हानिकारक गैसों और धूल को हटाने में मदद करता है.
5 / 6
Philodendron (फिलोडेन्ड्रॉन) – यह पौधा कम देखभाल और थोड़ी रोशनी में अच्छी ग्रोथ करता है. यह हवा को ताजा रखने और घर के वातावरण को सुखद बनाए रखने में मदद करता है. ये पांच पौधे न केवल घर की हवा को शुद्ध बनाते हैं, बल्कि घर को प्राकृतिक सुंदरता और ताज़गी से भी भर देते हैं.