‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां

सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए गीजर का उपयोग किया जाता है, लेकिन इसे ठीक से यूज न करने पर इसके फटने, गैस लीक होने या करंट लगने का खतरा रहता है. इसलिए इसे यूज करते समय कुछ सावधानियां रखनी जरूरी हैं.

‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां
सर्दियां आते ही गर्म पानी की जरूरत हर घर में बढ़ जाती है. ऐसे में गीज़र हमारा सबसे भरोसेमंद साथी बन जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह गीजर अगर ठीक से इस्तेमाल न हो तो बड़ा खतरा भी बन सकता है. ये टाइम बॉम्‍ब जैसा खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपके घर में भी गीजर है तो इसे यूज करते समय कुछ गलतियों से बचें.
1 / 5
‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां
गीजर का यूज करते समय ओवरहीटिंग से बचे. अगर पानी का तापमान बहुत ज्यादा सेट कर दिया जाए तो पानी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे जलने का खतरा रहता है. ज्यादा गर्मी से गीज़र के पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं, जिससे यह अचानक फट सकता है.
2 / 5
‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां
गलत वायरिंग या खराब कनेक्शन शॉर्ट सर्किट और झटके जैसी घटनाओं का कारण बन सकते हैं. कभी-कभी बिना सही अर्थिंग के गीजर चलाना भी बड़ा जोखिम साबित हो सकता है.
3 / 5
‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां
अगर गीजर का प्रेशर रिलीफ वॉल्‍व सही से काम न करे, तो टैंक के अंदर खतरनाक दबाव बन सकता है. इसका नतीजा पानी के रिसाव से लेकर ब्लास्ट तक खतरा हो सकता है.
4 / 5
‘टाइम बॉम्ब’ से कम नहीं घर पर लगा गीजर, यूज करते समय न करें ये 4 गलतियां
अगर गीजर की समय-समय पर सर्विसिंग नहीं कराई गई तो उसमें जंक लगने और पपड़ी जमा होने लगती है. इससे गीजर की क्षमता घटती है और समय के साथ खतरे भी बढ़ जाते हैं.
5 / 5