ICICI Pru AMC को सेबी की मंजूरी, दिसंबर में होगी बड़ी लिस्टिंग, जानें क्या है इश्यू साइज और कंपनी का प्लान

ICICI Prudential AMC को SEBI से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है. प्रूडेंशियल पीएलसी अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने की तैयारी में है, और लिस्टिंग दिसंबर में आने की उम्मीद है. जानें कंपनी अपने आईपीओ के जरिए वैल्यूएशन को कितना पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

ICICI Prudential AMC IPO Image Credit: Money9 Live

ICICI Prudential AMC IPO: भारत की एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री मार्केट में एक और बड़ा IPO कदम रखने जा रहा है. देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI Prudential AMC को अपने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. घरेलू म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और निवेशकों का भरोसा भी लगातार साथ थामे हुए है. इस लिस्टिंग के साथ आईसीआईसीआई ग्रुप अपनी एक और प्रमुख इकाई को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी में है.

दूसरे हफ्ते में आ सकता है IPO

मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि कंपनी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है और 19 दिसंबर तक इसकी लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. यह पूरा ऑफर ओएफएस (Offer for Sale) होगा, जिसमें ब्रिटेन की कंपनी प्रूडेंशियल पीएलसी अपने 10 फीसदी शेयर बेचने जा रही है. दोनों पक्षों के बीच यह 51:49 का ज्वाइंट वेंचर 1998 से चला आ रहा है, यानी यह साझेदारी 26 साल पुरानी है.

अगर यह योजना पूरी होती है, तो यह आईसीआईसीआई ग्रुप की पांचवीं लिस्टिंग होगी. इससे पहले समूह की ये कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं-

  • ICICI Bank
  • ICICI Prudential Life Insurance
  • ICICI Lombard
  • ICICI Securities

12 से 12.5 अरब डॉलर का वैल्यूएशन टारगेट

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी इस आईपीओ के जरिए 12 अरब डॉलर (₹1,07,091 करोड़) से 12.5 अरब डॉलर (₹1,11,438 करोड़) के बीच वैल्यूएशन का टारगेट रख रही है. चूंकि यह पूरा ओएफएस है, इसलिए इश्यू साइज 1.2 से 1.25 अरब डॉलर तक होने की संभावना है. यह भारतीय पूंजी बाजार में हाल के वर्षों की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है

यह भी पढ़ें: भारत पर US टैरिफ के 100 दिन: बेदम बिजनेस से निर्यात लड़खड़ाया, छंटनी की तलवार, लेकिन तूफान में बच गए ये धंधे

रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में प्रूडेंशियल पीएलसी ने कहा था कि भारत उनका रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और आंशिक हिस्सेदारी बेचकर मिलने वाली रकम को वे अपने शेयरधारकों को लौटाने की योजना रखते हैं. वहीं, ICICI Bank ने साफ किया कि वह एएमसी में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बनाए रखेगा और इस लंबे ज्वाइंट को आगे भी जारी रखेगा.

यह आईपीओ भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की बढ़ती ताकत और वैश्विक निवेशकों की रुचि का बड़ा संकेत माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.