900% रिटर्न वाले इस स्मॉलकैप के पीछे पड़े क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने भी लगाया पैसा, जानें कंपनी का बिग प्लान
टेक्सटाइल बनाने वाली कंपनी Swaraj Suiting के फंड जुटाने की प्रक्रिया में इस बार क्रिकेट की दुनिया भी शामिल हो गई है. कंपनी ने अपने प्रेफरेंशियल इश्यू की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें भारतीय क्रिकेट के चर्चित चेहरे दिखाई दे रहे हैं. इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर के पिता सतोश वेंकटेश्वरन अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच अभिषेक मोहन नायर का नाम शामिल है.
Rohit Sharma Investment: टेक्सटाइल बनाने वाली कंपनी Swaraj Suiting के फंड जुटाने की प्रक्रिया में इस बार दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. दरअसल, कंपनी ने अपने प्रेफरेंशियल इश्यू की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें भारतीय क्रिकेट के चर्चित चेहरे हैं. इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर के पिता सतोश वेंकटेश्वरन अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच अभिषेक मोहन नायर का नाम शामिल है. कंपनी के अनुसार, इन चारों को 11,000-11,000 शेयर मिलने वाले हैं. ऐसे में क्रिकेट जगत का किसी छोटे आकार की कंपनी में इस तरह एक साथ निवेश करना बाजार में चर्चा का विषय बन गया है.
103.28 करोड़ रुपये जुटाने का है कंपनी का प्लान
Swaraj Suiting ने कुल 43,76,500 शेयर, 236 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी करने का प्रस्ताव रखा है. इससे कंपनी को लगभग 103.28 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, बशर्ते शेयरधारक और रेगुलेटरी मंजूरी मिल जाए. इसके साथ ही कंपनी लगभग 67,97,000 वारंट भी उसी कीमत पर जारी करने की योजना में है. इन वारंटों की कुल वैल्यू 160.40 करोड़ रुपये है, जिन्हें बाद में शेयरों में बदला जा सकता है। वारंट बदलने की प्रक्रिया पूरी होते ही कंपनी की शेयर कैपिटल में बड़ा इज़ाफा देखने को मिलेगा.
हालांकि, इस फंडरेजिंग के अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों के सामने कुछ और प्रस्ताव भी रखे हैं. इनमें से एक प्रस्ताव यह है कि कंपनी ऐसी संस्थाओं को 75 करोड़ रुपये तक लोन या गारंटी दे सकेगी, जिनसे उसके किसी डायरेक्टर का हित जुड़ा हो सकता है. साथ ही, कंपनी अपनी उधारी सीमा बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने की अनुमति चाह रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह अधिक उधार ले सके और अपने कारोबार का दायरा बढ़ा सके.
कंपनी ने 5 साल में दिए 900 फीसदी तक का रिटर्न
27 नवंबर को बाजार में कंपनी का शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहा है और 2.54 फीसदी चढ़कर 279.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी रही. वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर में 43.71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अगर एक साल के कंपनी के शेयर का हाल देखें तो कंपनी के शेयर ने एक साल में 24.39 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पांच साल में कंपनी के शेयर ने 900 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस तरह के रिटर्न की वजह से यह स्मॉलकैप स्टॉक्स की दुनिया में एक मजबूत मल्टीबैगर बनकर उभरा है.

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 599 करोड़ रुपये है. वहीं, कंपनी का ROE 24.12 फीसदी है, जबकि PE रेशियो 17.89 है. कंपनी का PB रेशियो 3.90 है.
क्या करती है कंपनी?
जहां तक कारोबार का सवाल है, Swaraj Suiting कपड़ा उद्योग के कई स्टेज में काम करती है. कंपनी डेनिम और कॉटन जैसे फैब्रिक बनाती है, जिन्हें मुख्य रूप से जींस, बॉटमवियर और होम टेक्सटाइल में इस्तेमाल किया जाता है. इसके कारखानों में यार्न को रंगने से लेकर कपड़ा बुनने और फिनिशिंग तक का पूरा काम होता है. कंपनी कई बड़े टेक्सटाइल ब्रांडों को कपड़ा सप्लाई करती है.
इसे भी पढ़ें- सुपर साइकिल में इंफ्रा सेक्टर, Nifty के मुकाबले मिला डबल रिटर्न; इन प्रोजेक्टस ने दिया बूस्टर डोज
Latest Stories
1.50 रुपये के पेनी स्टॉक का कमाल, 1 लाख के निवेश को बना दिया 9 करोड़, 6 महीने में शेयर में आई इतनी तेजी
Closing Bell: नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त और निफ्टी 26200 के ऊपर बंद; रियल्टी और PSU बैंक में गिरावट
ओवर्सोल्ड जोन में Ola Electric से Kaynes तक 4 स्टॉक्स, RSI 30 से नीचे; शेयरों पर रखें नजर
