दिसंबर में बैंकों की है लंबी छुट्टियां, महीने भर में 19 दिन बंद रहेंगे बैंक; जानिए कहां और कब नहीं होगा कामकाज

दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. साल के अंत में बैंक त्योहारों और वीकली हॉलिडे के कारण कुल 19 दिन बंद रहने वाले हैं. इसमें सभी राज्यों में वीकली ऑफ के कारण बंद होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक साल के आखिरी महीने में किस राज्य में कौन सी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.

दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक Image Credit: @Tv9

Bank Holidays December 2025: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है और इस दौरान लोग टैक्स, लोन, अकाउंट अपडेट से लेकर कई जरूरी दस्तावेजों से जुड़े काम पूरा करना चाहते हैं. ऐसे में पहले से पता होना जरूरी है कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे. दिसंबर 2025 में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक साल के आखिरी महीने में किस राज्य में कौन सी तारीख को बैंक बंद रहेंगे.

क्यों जरूरी है बैंक हॉलिडे जानना?

दिसंबर में कई छुट्टियां ऐसी होती हैं जो पूरे देश में नहीं बल्कि सिर्फ कुछ राज्यों में लागू होती हैं. वजह यह है कि कई त्योहार, समारोह और दिवस अलग-अलग राज्यों में मनाए जाते हैं. इसके अलावा क्रिसमस एक राष्ट्रीय अवकाश है, जिस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आपको दिसंबर में किसी भी तरह का बैंकिंग काम करना है, तो इन तारीखों को ध्यान में रखना जरूरी है.

दिसंबर में रविवार और दूसरे–चौथे शनिवार की स्थायी छुट्टियां इस तरह रहेंगी

  • December 07: रविवार
  • December 13: शनिवार
  • December 14: रविवार
  • December 21: रविवार
  • December 27: शनिवार
  • December 28: रविवार

दिसंबर में किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक ?

RBI के ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक हैं, आइए जानते हैं दिसंबर में किस राज्य में किस तारीख को बंद रहेंगे बैंक,

  • 1 दिसंबर — State Inauguration Day / Indigenous Faith Day (इटानगर और कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे)
  • 3 दिसंबर — Feast of St. Francis Xavier (बैंक सिर्फ पणजी में बंद रहेंगे)
  • 12 दिसंबर — Death Anniversary of Pa Togan Nengminja Sangma (शिलांग में सभी बैंक इस दिन बंद रहेंगे)
  • 18 दिसंबर — Death Anniversary of U SoSo Tham (शिलांग में बैंक बंद रहेंगे)
  • 19 दिसंबर — Goa Liberation Day( पणजी में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 और 22 दिसंबर — Losoong / Namsoong (गंगटोक में दोनों दिनों बैंक बंद)
  • 24 दिसंबर — Christmas Eve (आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद)
  • 25 दिसंबर — Christmas (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 दिसंबर — Christmas Celebration (आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद)
  • 27 दिसंबर — Christmas (कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे)
  • 30 दिसंबर — Death Anniversary of U Kiang Nangbah (शिलांग में बैंक बंद)
  • 31 दिसंबर — New Year’s Eve / Imoinu Iratpa (आइजोल और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे)

बैंक बंद होने पर क्या करें?

बैंक बंद रहने पर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. UPI, ATM, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं हमेशा की तरह चलती रहेंगी. इसके तहत काउंटर से जुड़े काम जैसे चेक जमा, चेक क्लियरिंग या किसी दस्तावेज पर सिग्नेचर अपडेट ये छुट्टी के बाद ही हो पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- मार्च से अक्टूबर तक 3.5% टूट गया रुपया, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आई अंदर की बात