ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे

जाड़े में ऊनी कपड़ों पर निकलने वाले रोएं की दिक्‍कत को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्‍खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि ड्राइक्लिंग जैसे खर्चों की भी बचत होगी.

ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे
जाड़े के मौसम में पहने जाने वाले ऊनी कपड़ों मं अक्‍सर रोएं निकल आते हैं. इसकी वजह से नए स्‍वेटर या जैकेट भी पुराने लगने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो टेंशन न लें. आप घर बैठे बस कुछ घरेलू उपाय आजमा कर मिनटों में इससे छुटकारा पा सकते हैं.तो क्‍या हैं वो तरीके, आइए जानते हैं.
1 / 5
ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे
कपड़े को सपाट जगह पर फैलाकर साधारण शेविंग रेज़र को बहुत हल्के हाथों से एक दिशा में चलाएं. इससे लिंट यानी रोएं आसानी से निकल जाएंगे, हालांकि ध्यान रखें दबाव ज़्यादा न पड़े वरना धागे कट सकते हैं.
2 / 5
ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे
प्यूमिक स्टोन को बहुत हल्के हाथ से ऊनी सतह पर रगड़ें. यह मोटे बुने स्वेटरों पर जिद्दी रोएं हटाने के लिए उपयोग का कारगर तरीका है.
3 / 5
ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे
गुनगुने पानी में 2–3 चम्मच सफेद सिरका मिलाकर ऊनी कपड़े को 10–15 मिनट भिगोएं. इससे रोएं ढीले पड़ जाते हैं और बाद में आसानी से साफ हो जाते हैं. यह तरीका कपड़ों को मुलायम भी बनाता है.
4 / 5
ऊनी कपड़ों से 1 मिनट में निकाले रोएं, बड़े काम के हैं ये 5 घरेलू नुस्‍खे
प्यूमिक स्टोन को बहुत हल्के हाथ से ऊनी सतह पर रगड़ें. यह मोटे बुने स्वेटरों पर जिद्दी रोएं हटाने के लिए उपयोग का कारगर तरीका है.
5 / 5