चेक इंजन लाइट बार–बार जल रही है? MAF सेंसर फेल होने के ये हैं संकेत; जानें कैसे कर सकते हैं इलाज
MAF (Mass Air Flow) सेंसर की खराबी गाड़ी की परफॉर्मेंस, माइलेज और ड्राइविंग अनुभव को सीधे प्रभावित करती है. इसके फेल होने पर चेक इंजन लाइट जलना, पिकअप गिरना, इंजन मिसफायर, ब्लैक स्मोक और ज्यादा फ्यूल खपत जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
MAF (Mass Air Flow) सेंसर गाड़ी के इंजन का बेहद अहम हिस्सा होता है, जो इंजन में जाने वाली हवा की सटीक मात्रा को मापकर ECU तक सही डेटा पहुंचाता है. अगर यह सेंसर खराब हो जाए या गलत रीडिंग देने लगे, तो गाड़ी की परफॉर्मेंस, माइलेज और स्मूथ ड्राइविंग तीनों पर सीधा असर पड़ता है. हाल के दिनों में कई कारों में MAF सेंसर से जुड़ी दिक्कतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं, और ड्राइवर्स अक्सर पिकअप गिरने, काला धुआं निकलने या चेक इंजन लाइट जलने जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सेंसर की खराबी को अगर समय रहते पहचान लिया जाए, तो महंगे रिपेयर से बचा जा सकता है.
MAF सेंसर खराब होने पर क्या–क्या लक्षण दिखते हैं
MAF सेंसर इंजन में हवा का फ्लो मापने का काम करता है. इसके खराब होने पर एयर–फ्यूल मिश्रण बिगड़ जाता है और गाड़ी कई तरह के संकेत देने लगती है:
- गाड़ी का पिकअप कम होना और पावर गिर जाना
- इंजन मिसफायर या चलते समय झटके महसूस होना
- एक्सीलरेशन पर गाड़ी का लेट रिस्पॉन्स देना
- माइलेज का कम हो जाना
- इंजन का अनइवन आइडलिंग RPM ऊपर–नीचे होना
- एक्जॉस्ट से ब्लैक स्मोक (काला धुआं) निकलना
- गाड़ी स्टार्ट होने में दिक्कत आना
- Check Engine Light (CEL/MIL) का जलना
- फ्यूल की अनियमित ज्यादा खपत (Rich Mixture)
- इंजन का अचानक बंद हो जाना- आइडलिंग पर या चलते समय
क्यों आती है खराबी
एक्सपर्ट बताते हैं कि असली समस्या गलत रीडिंग से शुरू होती है:
- MAF सेंसर गलत डेटा भेजता है → ECU गलत मात्रा में फ्यूल सप्लाई करता है → इंजन का परफॉर्मेंस गिर जाता है.
- अगर हवा कम दिखे, तो ECU ज्यादा फ्यूल भेजता है, जिससे काला धुआं और ज्यादा खपत बढ़ जाती है.
- अगर हवा ज्यादा दिखे, तो ECU फ्यूल कम देता है, जिससे पिकअप कम हो जाता है और मिसफायर जैसी दिक्कतें आती हैं.
- अधिकतर मामलों में धूल–मिट्टी, तेल के कण और गंदा एयर फिल्टर सेंसर को खराब करने लगते हैं.
क्या है समाधान
एक्सपर्ट के अनुसार, सीधे सेंसर बदलने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
पहला कदम: सेंसर की सफाई
- स्पेशल MAF Sensor Cleaner से सफाई करने पर 70–80 फीसदी मामले ठीक हो जाते हैं.
- लोकल स्प्रे से सफाई न करें, इससे सेंसर खराब हो सकता है.
दूसरा कदम: एयर फिल्टर चेक करें
- गंदा एयर फिल्टर, MAF सेंसर को जल्दी खराब करता है.
- इसे हमेशा साफ रखें और समय पर बदलें.
तीसरा कदम: सेंसर रिप्लेसमेंट (अगर इलेक्ट्रॉनिकली खराब हो)
यह भी पढ़ें: Tesla ने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए चला नया दांव, कहा- Model Y खरीदकर बचा सकते हैं 20 लाख, जानें कैसे
Latest Stories
Tesla ने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए चला नया दांव, कहा- Model Y खरीदकर बचा सकते हैं 20 लाख, जानें कैसे
Tata Sierra 2025 Vs Hyundai Creta: प्राइस और फीचर्स में कौन है बेस्ट, जानें किसे खरीदना होगा बेहतर सौदा
स्कोडा-फॉक्सवैगन की कमाई से ज्यादा स्पेयर पार्ट्स बेच रही है मारुति सुजुकी, गेमचेंजर बना 96% लोकलाइजेशन
