Gold Rate Today: दो सप्ताह के शीर्ष पर सोने का भाव, दो दिन में आया 4700 रुपये का उछाल, चांदी भी चमकी
दिल्ली में सोने की कीमत दो सप्ताह के शीर्ष पर पहुंच गई है. 10 ग्राम सोना अब 1.30 लाख रुपये के करीब है. दो दिनों में सोने के दाम में 4700 रुपये की तेजी आई है. सोने में यह तेजी फेडरल रिजर्व की संभावित रेट कट की उम्मीदों और कमजोर US डाटा से मिले मजबूत सपोर्ट की वजह से है.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उछाल और फेडरल रिजर्व की रेट-कट उम्मीदों ने घरेलू बाजार में गोल्ड को दो सप्ताह के उच्च स्तर तक पहुंचा दिया है. बुधवार को सोना 10 ग्राम पर 1,30,100 रुपये के करीब बंद हुआ, जो हालिया दिनों में सबसे मजबूत स्तर माना जा रहा है.
दो दिन में 4,700 रुपये की छलांग
बाजार में तेज खरीदारी और ग्लोबल संकेतों की वजह से सिर्फ दो सत्रों में सोना कुल 4,700 रुपये उछल चुका है. बुधवार को कीमतों में 1,200 रुपये की नई बढ़त दर्ज हुई. इससे पहले मंगलवार को सोने के दाम में 3,500 रुपये की तेजी आई. इसकी वजह से 99.9% और 99.5% प्योरिटी वाला गोल्ड लगभग दो सप्ताह के टॉप पर पहुंच गया.
फेड की रेट-कट उम्मीदों से बढ़ी चमक
फेडरल रिजर्व की तरफ से दिसंबर में रेट कट की बढ़ती उम्मीदों ने सोने में नई तेजी भरी है. विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका का ताजा मैक्रोइकोनॉमिक डाटा नरम रहा है, जिससे फेड को नरम रुख अपनाने का संकेत मिल सकता है. HDFC Securities के सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर आर्थिक संकेतों और दो फेड अधिकारियों की डोविश टिप्पणियों के बाद बाजार रेट कट को लेकर अधिक आश्वस्त दिख रहा है. इसी वजह से इंटरनेशनल मार्केट से सपोर्ट मिला और दिल्ली में कीमतें तेज बनी रहीं.
ग्लोबल मार्केट में भी तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड 33.50 डॉलर की तेजी के साथ 4,164.30 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया. Kotak Securities की कायनात चैनवाला के अनुसार, ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर और जॉबलेस क्लेम जैसे प्रमुख डाटा से पहले भी गोल्ड में तेजी बनी रही है, क्योंकि हालिया बयानों ने फेड की ढीली मौद्रिक नीति की संभावनाओं को और मजबूत किया है. Mirae Asset Sharekhan के प्रवीण सिंह ने यह भी बताया कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट का नाम संभावित फेड चेयर के रूप में चर्चा में है, जो बाजार में अतिरिक्त रेट-कट सेंटीमेंट को हवा दे रहा है.
चांदी में भी मजबूत उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी भी दो दिन से चमकदार बनी हुई है. बुधवार को चांदी 2,300 रुपये उछलकर 1,63,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. विदेशी बाजारों में भी स्पॉट सिल्वर 1.71% की तेजी से 52.37 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड हुआ. विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में व्यापक रैली के चलते चांदी में भी तेजी का रुख बना रह सकता है.
जियोपॉलिटिकल संकेतों से थोड़ी सतर्कता
Augmont की रेनीशा चैनानी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष पर संभावित शांति समझौते की उम्मीदें सोने की रैली को कुछ सीमित कर सकती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि जहां तक मौजूदा फंडामेंटल्स की बात है, गोल्ड के लिए ऊपर की ओर का रास्ता अभी भी ज्यादा मजबूत दिख रहा है. बाजार निकट भविष्य में अमेरिका के और मैक्रो डेटा का इंतजार कर रहा है, जो कीमतों की दिशा तय कर सकता है.
Latest Stories
Rupee vs USD: 7 साल के सबसे लंबे अंडरवैल्यूएशन फेज में रुपया, इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले 89.23 पर बंद
50 फीसदी क्यों गिर गए HDFC एसेट मैनेजमेंट के शेयर? स्टॉक में हुआ बड़ा बदलाव, जानें- क्या है फैक्टर
Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, इंटरनेशनल और MCX दोनों में तेजी, जानें क्या है आज के रेट
