इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!

हम आपको 2025 के टॉप-5 म्युचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें Parag Parikh Flexi Cap, HDFC Flexi Cap, HDFC Mid Cap, ICICI Prudential Balanced Advantage और ICICI Prudential Equity & Debt फंड शामिल हैं. 3 साल की अवधि में इन फंड्स का CAGR और भी शानदार रहा है. ये फंड कंपाउंडिंग और डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो के माध्यम से बड़ा एसेट बनाने की क्षमता रखते हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन फंड्स के रिटर्न पर आपको जरूर गौर करना चाहिए.

इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!
Parag Parikh Flexi Cap एक फ्लेक्सी-कैप फंड है जो बड़े, मध्यम और छोटे कैप कंपनियों में लचीलापन रखता है. इसने पिछले 1 साल में 8.6% रिटर्न दिया है लेकिन लंबी अवधि के लिए यह फंड निवेशकों के बीच भरोसेमंद रहा है. इसका पिछले 3 साल का CAGR 21.5% रहा है. यह फंड वोलैटाइल मार्केट में डाउनसाइड से थोड़ी सुरक्षा देता है इसलिए अगर आप लंबी अवधि और जोखिम सहने का मन रखते हैं तो इस फंड में निवेश कर सकते हैं. इस फंड में very high रिस्क शामिल है.
1 / 5
इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!
HDFC Flexi Cap Fund ने पिछले 1 साल में लगभग 10.5% रिटर्न दिया और 3 व 5 साल की अवधि में क्रमशः ~21% और ~26% CAGR परफॉर्म किया है. यह फंड फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में स्थिरता दिखाता है, लेकिन वोलैटिलिटी भी अधिक होती है. यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है, जो समय के साथ कंपाउंडिंग का फायदा चाहते हैं. यह भी very high risk वाला फंड है.
2 / 5
इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!
HDFC Mid Cap Fund पिछले एक साल में करीब 9.8% रिटर्न दे चुका है. मिड-कैप फंड्स सामान्यतः अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, लेकिन जोखिम और उतार-चढ़ाव भी अधिक होता है. यदि आप मध्यम से लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं और वोलैटिलिटी सह सकते हैं, तो यह फंड विचार करने योग्य हो सकता है. इसने 3 साल में 26% CAGR दिया है.
3 / 5
इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!
ICICI Prudential Balanced Advantage Fund ने पिछले एक साल में लगभग 11.4% रिटर्न दिया है, जबकि 3 और 5 साल के रिटर्न क्रमशः ~13.3% और ~13.5% CAGR रहे हैं. यह हाइब्रिड फंड है. इसमें इक्विटी के साथ डेट और बॉन्ड का मिश्रण होता है. इस वजह से वोलैटिलिटी थोड़ी कम होती है, लेकिन रिटर्न भी फ्लेक्सी-कैप की तुलना में स्थिर रहता है. यह भी very high रिस्क वाला फंड है.
4 / 5
इन 5 म्यूचुअल फंड ने 2025 में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा!
इस फंड ने 1 साल में करीब 11.89% का रिटर्न दिया है. यह फंड इक्विटी और डेट दोनों का मिश्रण है, तो यह उन निवेशकों के लिए हो सकता है जो इक्विटी की वृद्धि चाहते हैं लेकिन जोखिम भी थोड़ा कम करना चाहते हैं. इसका भी 3 साल का CAGR 19.34 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

5 / 5