ओवर्सोल्ड जोन में Ola Electric से Kaynes तक 4 स्टॉक्स, RSI 30 से नीचे; शेयरों पर रखें नजर
RSI 30 से नीचे ट्रेड हो रहे स्टॉक्स को ओवरसोल्ड माना जाता है, जिसका मतलब है कि उनमें शॉर्ट टर्म गिरावट के बावजूद रिकवरी की संभावना रहती है. ओला इलेक्ट्रिक, JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, जुपिटर वैगन्स और केन्स टेक्नोलॉजी ऐसे शेयर हैं जहां RSI 23 से 29 के बीच है. यह स्तर बताता है कि दबाव के बावजूद निवेशकों की रुचि बढ़ सकती है.
RSI Oversold Stocks: शेयर बाजार में RSI किसी स्टॉक के तेजी या मंदी के मूवमेंट को परखने का मेन टेक्निकल इंडिकेटर. जब RSI 30 से नीचे पहुंच जाता है तो इसे ओवरसोल्ड माना जाता है और यह संकेत देता है कि स्टॉक में गिरावट ज्यादा है तथा इसमें रिकवरी की संभावना बन सकती है. निफ्टी 500 में ऐसे कई स्टॉक्स इस समय कमजोर दौर से गुजर रहे हैं. ट्रेडर और लॉन्ग टर्म निवेशक इन स्तरों को संभावित खरीद अवसर के रूप में देख सकते हैं. जिन शेयरों को बाजार में दबाव झेलना पड़ा है अब वही आगे चलकर बेहतर रिटर्न का मौका दे सकते हैं यदि खरीदारी मजबूत हुई तो.
RSI क्या होता है
RSI एक टेक्निकल इंडिकेटर है जो पिछले प्राइस चेंज की स्पीड और इंटेंसिटी को मापता है. इसका रेंज शून्य से सौ तक होता है. आम तौर पर RSI 70 के ऊपर जाने पर स्टॉक ओवरबॉट और 30 से नीचे आने पर ओवरसोल्ड माना जाता है. यह संकेत देता है कि स्टॉक में संभावित गिरावट या उछाल कब आ सकता है. निवेशक और ट्रेडर RSI को सही एंट्री और एग्जिट लेवल पहचानने के लिए यूज करते हैं.
Ola Electric Mobility Ltd
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी पैक, मोटर और चार्जिंग सोल्यूशन उपलब्ध कराती है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 17996 करोड़ रुपये है. इसका शेयर गुरुवार को 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 41 रुपये पर बंद हुआ. इस स्टॉक का RSI 23.66 है जो ओवरसोल्ड स्थिति दिखाता है. यदि खरीदारी में सुधार आया तो कीमत में रिकवरी देखने को मिल सकती है.
JSW Infrastructure Ltd
कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर पोर्ट ऑपरेशन, कार्गो स्टोरेज और लॉजिस्टिक सर्विस देती है. इसका मार्केट कैप लगभग 56679 करोड़ रुपये है. इसका शेयर 27 नवंबर को 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 296 रुपये पर बंद हुआ . RSI 28.13 है जो स्टॉक के ओवरसोल्ड स्तर को दिखाता है. यदि बाजार में सेंटिमेंट सुधरा तो इसमें उछाल की गुंजाइश बन सकती है.
Jupiter Wagons Ltd
जुपिटर वेगन्स रेलवे वैगन, कोच कंपोनेंट, ट्रैक सोल्यूशन तथा कमर्शियल और इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 12405 करोड़ रुपये है. शेयर गुरुवार को 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 292 रुपये पर बंद हुआ. RSI 29.49 के अनुसार स्टॉक दबाव में है लेकिन तकनीकी रूप से एक संभावित रिकवरी का मौका दिख रहा है.
Kaynes Technology India Ltd
केन्स टेक्नोलॉजी एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और IoT आधारित टेक सोल्यूशन प्रोवाइडर है. कंपनी ऑटोमोबाइल, डिफेंस, मेडिकल, रेलवे और स्पेस सेक्टर में काम करती है. इसका मार्केट कैप लगभग 38866 करोड़ रुपये है. शेयर 5570 रुपये पर बंद हुआ. RSI 27.37 दिखाता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है और खरीदारी बढ़ने पर इसमें तेजी की संभावना उभर सकती है.
ये भी पढ़ें- सुपर साइकिल में इंफ्रा सेक्टर, Nifty के मुकाबले मिला डबल रिटर्न; इन प्रोजेक्टस ने दिया बूस्टर डोज
निवेशक क्या करें
RSI 30 से नीचे वाले स्टॉक शॉर्ट टर्म कमजोरी दिखाते हैं लेकिन संभावित रिवर्सल का अवसर भी देते हैं. निवेशक कंपनी की फंडामेंटल स्थिति, मार्केट ट्रेंड और वॉल्यूम मूवमेंट के आधार पर आगे की रणनीति बना सकते हैं. ओवरसोल्ड लेवल पर खरीदे गए स्टॉक्स भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं बशर्ते ट्रेंड और सेंटिमेंट में सुधार आये.
Latest Stories
1.50 रुपये के पेनी स्टॉक का कमाल, 1 लाख के निवेश को बना दिया 9 करोड़, 6 महीने में शेयर में आई इतनी तेजी
Closing Bell: नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 130 अंक की बढ़त और निफ्टी 26200 के ऊपर बंद; रियल्टी और PSU बैंक में गिरावट
900% रिटर्न वाले इस स्मॉलकैप के पीछे पड़े क्रिकेटर्स, रोहित शर्मा ने भी लगाया पैसा, जानें कंपनी का बिग प्लान
