Delhi-NCR की ये तीन कंपनी ला रही ₹6260 करोड़ का IPO, IT से लेकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी शामिल

देश के IPO बाजार में इन दिनों तेजी है. एक के बाद एक कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है. अब Delhi-NCR की तीन कंपनियां Juniper Green Energy, Park Medi World और Innovatiview Limited जल्द ही अपना इश्यू लाने जा रही हैं. ये कंपनियां मिलकर लगभग 6,200 करोड़ रुपये जुटाएगी.

IPO in pipeline Image Credit: Canva/ Money9

इन दिनों देश का IPO बाजार काफी गर्म है. एक के बाद एक कंपनियां फंड जुटाने के लिए अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में Delhi-NCR की तीन कंपनियां Juniper Green Energy Limited, Park Medi World Limited और Innovatiview Limited भी अपना इश्यू लाने की तैयारी में हैं. ये तीन कंपनियां बाजार से कुल 6200 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Juniper green Energy IPO डिटेल्स

रिन्यूएबल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी जुनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड इस इश्यू के जरिए बाजार से 3000 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरा का पूरा फ्रेश इश्यू है यानी आईपीओ की पूरी रकम कंपनी के पास जाएगी. यह कब खुलेगा और इसके प्राइस बैंड क्या होंगे इसे लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

क्या करती है कंपनी?

Juniper Green Energy एक रिन्यूएबल एनर्जी बनाने वाली कंपनी है, जो भारत में सोलर, विंड और हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट, कंसट्रक्शन और ऑपरेशन में एक्सपर्ट है. कंपनी SECI, SJVN, NHPC, NTPC जैसे सरकारी और Tata Power Company Limited जैसे निजी क्लाइंट्स के साथ लंबे समय के पावर‑परचेज एग्रीमेंट्स पर काम कर रही है. 31 मई 2025 तक कंपनी के पास लगभग 7,898.45 मेगावॉट की कुल क्षमता थी.

Park Medi World IPO डिटेल्स

प्राइवेट हॉस्पिटल चेन कंपनी पार्क मेडी वर्ल्ड इस इश्यू के जरिए बाजार से 1260 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश शेयर के साथ OFS भी शामिल है. कंपनी के प्रमोटर्स 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे तो वहीं कंपनी 900 करोड़ रुपये का नया शेयर जारी कर रही है. यह इश्यू कब ऑपन होगा और इसके प्राइस बैंड क्या होंगे इसे लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

क्या है कंपनी का काम?

Park Medi World Limited एक प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है, जो मुख्य रूप से उत्तर भारत में 2011 से काम कर रही है और सितंबर 2024 तक लगभग 3,000 बेड की कुल क्षमता के साथ सेवाएं देती है। कंपनी ‘पार्क’ ब्रांड के तहत 13 मल्टी‑सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चलाती है, जो NABH से मान्यता प्राप्त हैं और इनमें से सात NABL से भी एक्रेडिटेड हैं। ये हॉस्पिटल हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में स्थित हैं

Innovatiview Limited IPO डिटेल्स

इनोवेटिवव्यू इंडिया लिमिटेड IPO के जरिए बाजार से 2000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. यह पूरा का पूरा OFS है. यानी आईपीओ की पूरी राशि कंपनी के पास नहीं जाएगी.

क्या करती है कंपनी?

Innovatiview India Limited एक टेक‑आधारित कंपनी है जो भारत भर में परीक्षाओं, चुनावों और बड़े आयोजनों के लिए ऑटोमेटिक सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रदान करती है. यह कंपनी मुख्य रूप से एग्जाम इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सॉल्यूशंस देती है, जिसमें सीसीटीवी आधारित निगरानी, फ्रिस्किंग, जीपीएस ट्रैकिंग, आईटी इक्विपमेंट रेंटल और एआई आधारित टचलेस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं, ताकि नकल, इम्पर्सनेशन और अन्य इरेगुलेरिटी को रोका जा सके और परीक्षा प्रक्रिया को सुरक्षित व पारदर्शी बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.