₹1020 करोड़ का IPO लाएगी बंगलुरू की कंपनी, सेबी से मिली मंजूरी, प्री प्लेसमेंट में भी ₹204 करोड़ जुटाने की तैयारी

Amagi मीडिया लैब्स को सेबी से IPO की मंजूरी मिल गई है. कंपनी करीब 1020 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी और इसके साथ 3.41 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचे जाएंगे. Amagi क्लाउड बेस्ड वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशन प्रदान करती है और इसकी सालाना ग्रोथ मजबूत रही है. जुटाई गई रकम टेक्नोलॉजी इंफ्रा को बढ़ाने, विस्तार और अधिग्रहण में खर्च होगी.

Amagi मीडिया लैब्स को सेबी से IPO की मंजूरी मिल गई है. Image Credit: FreePik

Amagi Media Labs: बेंगलुरु की (SaaS) टेक कंपनी Amagi मीडिया लैब्स को सेबी से IPO लाने की परमिशन मिल गई है. कंपनी इस ऑफर के जरिये लगभग 1020 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर जुटाएगी. साथ ही 3.41 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से बेचे जाएंगे. कंपनी ने जुलाई में ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे और इसे 18 नवंबर को मंजूरी मिल गई. Amagi प्री IPO प्लेसमेंट के जरिये 204 करोड़ रुपये तक जुटाने का विकल्प भी देख रही है. यदि ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू की राशि उसी अनुसार घट सकती है.

क्या करती है Amagi

Amagi मीडिया इंडस्ट्री के लिए क्लाउड बेस्ड टेक्निक उपलब्ध कराती है. यह कंटेंट प्रोवाइडर को वीडियो टीवी मोबाइल और ऐप प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के जरिये पहुचानें में मदद करती है. कंपनी की स्थापना 2008 में तीन प्रमोटर ने मिलकर की थी. Amagi को एक्सेल अवतार वेंचर्स नॉरवेस्ट और प्रेमजी इनवेस्ट जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन मिला है.

IPO में शेयर बिक्री कैसे होगी

इस IPO में बड़ी हिस्सेदारी OFS के जरिये निवेशकों द्वारा बेची जाएगी. कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले कैपिटल का बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर लगाएगी. कंपनी भविष्य में अधिग्रहण और कारोबारी जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगी.

ये भी पढ़ें- Gallard Steel के शेयरों की बंपर एंट्री, 49% प्रीमियम पर लिस्‍ट, दूसरे IPO ने भी कराई अच्‍छी कमाई

कंपनी का प्रदर्शन और तेजी की वजह

वित्त वर्ष 25 में Amagi का रेवेन्यू 1162 करोड़ रुपये रहा. यह ग्रोथ वित्त वर्ष 23-25 तक लगभग 30.70 फीसदी सालाना रही. लगातार बढ़ता प्लेटफॉर्म यूज और ग्राहक बेस बढ़ने से कंपनी की कमाई में मजबूती आई है.

डिटेलजानकारी
कंपनीAmagi Media Labs
क्षेत्रSaaS टेक कंपनी (क्लाउड बेस्ड मीडिया स्ट्रीमिंग)
लोकेशनबेंगलुरु
सेबी मंजूरी18 नवंबर
कुल IPO साइज1020 करोड़ रुपये (फ्रेश इश्यू)
OFS (Offer For Sale)3.41 करोड़ शेयर
प्री IPO प्लेसमेंट विकल्प204 करोड़ रुपये तक
फ्रेश इश्यू में बदलावप्री IPO होने पर राशि घटेगी
स्थापना वर्ष2008
प्रमोटरभास्कर सुब्रमणियन, श्रीविद्या श्रीनिवासन, अरुणाचलम श्रीनिवासन
प्रमुख निवेशकAccel, Avataar Ventures, Norwest, Premji Invest
बिजनेस मॉडलक्लाउड टेक से मीडिया

किन कंपनियों को और मंजूरी मिली

Amagi के साथ दो और कंपनी को भी सेबी ने IPO लाने की हरी झंडी दी है. इनमें सहज आनंद मेडिकल टेक्नोलॉजी और फ्रैक्टल एनालिटिक्स शामिल हैं. इससे शेयर बाजार में नई तकनीक और मेडिकल सेक्टर की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है.