1 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 99 करोड़ शेयरों की डिमांड! ये IPO हुआ खूब सब्सक्राइब, लेकिन GMP में आई गिरावट
इस कंपनी के IPO को आखिरी दिन निवेशकों की जोरदार मांग मिली और इश्यू 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. हालांकि, मजबूत सब्सक्रिप्शन के बावजूद GMP लगातार गिर रहा है और मौजूदा प्रीमियम सिर्फ 14 फीसदी के आसपास दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से इश्यू के जीएमपी में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत.
Sudeep Pharma IPO GMP Subscription: मौजूदा समय में मेनबोर्ड सेगमेंट में केवल एक ही आईपीओ था जिसका इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ हो और वह कंपनी है Sudeep Pharma. सुदीप फार्मा का आईपीओ भी आज बंद हो गया यानी निवेशक अब इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए दांव नहीं लगा सकते हैं. इससे इतर, इस सेगमेंट में फिलहाल कोई इश्यू नहीं दिख रही है, लेकिन एसमएमई सेगमेंट में कई कंपनियों के इश्यू खुलने के लिए तैयार हैं. आज हम सुदीप फार्मा आईपीओ की बात करने वाले हैं. आखिरी दिन इस इश्यू को निवेशकों की ओर से दमदार सब्सक्रिप्शन मिला. ऑफर किए गए शेयरों के मुकाबले इश्यू को 93 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. लेकिन दूसरी ओर, आईपीओ का जीएमपी लगातार गिरता हुआ दिख रहा है. आइए विस्तार से सभी पहलुओं की जानकारी देते हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
शुरुआत के दो दिन इश्यू के लिए काफी सुस्त साबित हुए. इन दो दिनों यानी 21 नवंबर जब इश्यू खुला था और 24 नवंबर, इश्यू को कुल मात्र 5.13 गुना ही सब्सक्राइब किया जा सका. लेकिन आखिरी दिन यानी आज, मंगलवार, 25 नवंबर को इश्यू को हर कैटेगरी से दमदार सब्सक्रिप्शन मिला. आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ कुल 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की थी, इस कैटेगरी ने 213.08 गुना दांव लगाया है. वहीं, रिटेल निवेशकों की ओर से इश्यू 15.65 गुना सब्सक्राइब हुआ.
नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी आईपीओ को 116.72 गुना भरा है. आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो कंपनी ने आईपीओ के जरिये कुल 1,05,64,927 शेयर ऑफर किए थे जबकि निवेशकों की ओर से 99,00,90,700 शेयरों के लिए बोली मिल गई.
क्या है GMP के इशारे?
जीएमपी के मोर्चे पर इश्यू की स्थिति बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से सुदीप फार्मा के जीएमपी में लगातार गिरावट आ रही है. मौजूदा संकेतों की बात करें तो सुदीप फार्मा का आईपीओ ग्रे मार्केट पर 14.17 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 84 रुपये और प्रति लॉट 2100 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक दिन पहले ये आंकड़ा 90 रुपये और दो दिन पहले जीएमपी 121 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इश्यू की बेसिक जानकारियां
Sudeep Pharma का आईपीओ 21 नवंबर को खुलकर 25 नवंबर को बंद हो गया. इश्यू के जरिये कंपनी 895 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 95 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जा रहे हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए 563 रुपये से 593 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. शेयरों का आवंटन 26 नवंबर और आईपीओ की लिस्टिंग 28 नवंबर होगी. आईपीओ के एक लॉट में कुल 25 शेयर हैं. यानी कंपनी में दांव लगाने के लिए निवेशकों ने कम से कम 14,825 रुपये खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें- Nestle से Citibank और Philips तक को सर्विस देने वाली कंपनी का आएगा ₹4900 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Nestle से Citibank और Philips तक को सर्विस देने वाली कंपनी का आएगा ₹4900 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी
आखिरी दिन अब तक 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका यह IPO, डगमगाने लगा GMP, फिर भी इतनी कमाई का संकेत!
सब्सक्रिप्शन चढ़ा लेकिन टूटने लगा GMP, हर शेयर पर ₹121 मुनाफा कराने वाले इश्यू का प्रीमियम अब कहां?
