Bharti Airtel स्टेक सेल: मित्तल फैमिली ऑफिस बेचेगा 3.43 करोड़ शेयर, 7189 करोड़ रुपये में तय हुआ सौदा
भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल की प्रमोटर एंटिटी ICIL 3.43 करोड़ शेयर करीब 7,189 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है. फ्लोर प्राइस 3% डिस्काउंट पर 2,096.70 रुपये तय हुई. डील के बाद ICIL की हिस्सेदारी 1.48% से घटकर 0.92% रह जाएगी और 90 दिन का लॉक-अप भी लागू होगा.
भारती एयरटेल में एक और बड़ी स्टेक सेल की तैयारी है. टेलीकॉम दिग्गज सुनील भारती मित्तल के फैमिली ऑफिस की कंपनी Indian Continent Investment Ltd (ICIL) बुधवार को 3.43 करोड़ शेयर बाजार में बेचने जा रही है. इस डील का साइज करीब 7,189 करोड़ रुपये रखा गया है, जो 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉक डील्स में से एक मानी जा रही है. टर्म शीट के मुताबिक, ICIL कुल 3.43 करोड़ शेयर बेचेगा, जो एयरटेल की कुल इक्विटी का 0.56% है. इस स्टेक सेल की वैल्यू लगभग USD 806 मिलियन यानी करीब 7,189 करोड़ रुपये बैठती है.
डिस्काउंट पर रखी गई फ्लोर प्राइस
शेयर सेल की फ्लोर प्राइस 2,096.70 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. यह मंगलवार को NSE पर एयरटेल के क्लोजिंग प्राइस 2,161.60 रुपये की तुलना में करीब 3% डिस्काउंट पर है. सौदा ओपन मार्केट में एक या अधिक ट्रांजैक्शंस के जरिए पूरा होगा.
नई इक्विटी जारी नहीं होगी
यह पूरी तरह सेकेंडरी सेल है. कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी और पूरी रकम ICIL को मिलेगी. इस ट्रांजैक्शन के लिए Goldman Sachs (India) Securities को एकमात्र प्लेसमेंट एजेंट बनाया गया है.
होल्डिंग घटकर 0.92% रह जाएगी
सितंबर तिमाही तक ICIL के पास Airtel में 1.48% हिस्सेदारी थी. इस सेल के बाद ICIL की होल्डिंग घटकर 0.92% रह जाएगी. इसके साथ ही, ICIL पर 90 दिन का लॉक-अप पीरियड लागू होगा, यानी अगले तीन महीनों तक वह शेष हिस्सेदारी नहीं बेच सकेगा.
Singtel ने भी बेचा हिस्सा
इस महीने Singtel ने भी एयरटेल में 0.8% स्टेक बेचकर 10,353 करोड़ रुपये जुटाए थे. अगस्त 2024 में ICIL ने करीब 1% हिस्सेदारी बेचकर 11,227 करोड़ रुपये जुटाए थे. फरवरी 2024 में भी ICIL ने 8,485 करोड़ रुपये की एयरटेल हिस्सेदारी बेची थी. प्रमोटर समूह में शामिल Bharti Telecom Ltd और Singtel की Pastel Ltd मिलकर एयरटेल में 50.27% हिस्सेदारी रखते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
लिस्टिंग प्राइस से नीचे फिसला ये स्टॉक, अब ICICI Securities ने बताया 47% की तेजी का मौका; दी ‘BUY’ रेटिंग
Multibagger : एक वर्ष में 550% की रैली, ऑर्डर अपडेट के बाद अपर सर्किट के साथ रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
Market Outlook 26 Nov: निफ्टी के लिए 26000 बना बड़ा बैरियर, RSI 60 से नीचे; नहीं दिख रहा कोई नया ट्रेंड
