Gold Rate Today: महंगा हुआ सोनाा, एक ही दिन में लगाई 3500 रुपये की छलांग, दिल्ली में इतना हुआ भाव
दिल्ली में शादी सीजन की मांग और ज्वैलर्स की ताजा खरीदारी से सोने की कीमत 3,500 रुपये उछलकर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई, जबकि चांदी 5,800 रुपये बढ़कर 1,60,800 रुपये प्रति किलो हो गई. कमजोर डॉलर और फेड के डोविश कमेंट से गोल्ड को सपोर्ट मिला, जिससे घरेलू बाजार में तेजी बरकरार रही.
दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शादी-विवाह की मांग और ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी ने गोल्ड रेट में नया मोमेंटम बना दिया है. तीन दिन की कमजोरी के बाद मंगलवार को सोना 3,500 रुपये उछलकर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. लोकल ट्रेड में 99.5% प्योरिटी वाला गोल्ड भी टैक्स सहित 1,28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ, जो बाजार में मजबूती का संकेत है.
शादी सीजन में घरेलू खरीदारी बढ़ी
सराफा कारोबारियों का कहना है कि नवंबर–दिसंबर का शादियों का सीजन घरेलू डिमांड को बड़ा सहारा दे रहा है. इस दौरान ज्वैलर्स और रिटेलर्स की खरीद बढ़ जाती है, क्योंकि शादी के आयोजनों में गोल्ड ज्वैलरी की मांग परंपरा के तौर पर हमेशा मजबूत रहती है. ट्रेडर्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों की कीमतों में गिरावट के बाद अब खरीदारों ने फिर से बाजार में एंट्री ली है, जिसका सीधा असर मंगलवार की तेजी में दिखा.
सिल्वर ने भी पकड़ी रफ्तार
सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि चांदी में भी तेजी का रुख रहा. चांदी का भाव 5,800 रुपये की छलांग के साथ 1,60,800 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. विश्लेषकों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में एक साथ आई मजबूती घरेलू ज्वैलरी बिजनेस और फेस्टिव-स्पेंडिंग की सुधरती गतिविधि को दर्शाती है.
कमजोर डॉलर और रेट-कट की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भले ही स्पॉट गोल्ड 0.09% गिरकर 4,131.09 डॉलर प्रति आउंस पर था, लेकिन घरेलू बाजार को ग्लोबल संकेतों से खासा सहारा मिला. HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक फेडरल रिजर्व अधिकारियों के डोविश कमेंट के बाद बाजार में दिसंबर रेट-कट की उम्मीदें मजबूत हुई हैं. इन उम्मीदों के चलते अमेरिकी डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ है, जिससे सोने जैसी सुरक्षित निवेश श्रेणी में आकर्षण बढ़ा है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर भी 0.40% फिसलकर 51.15 डॉलर प्रति आउंस पर थी, लेकिन लोकल फिजिकल डिमांड ने भारत में इसके भाव को मजबूत बनाए रखा.
आगे क्या?
विशेषज्ञों का मानना है कि शादी सीजन और डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण आने वाले हफ्तों में भी गोल्ड की कीमतों में सपोर्ट बना रह सकता है. हालांकि ग्लोबल फ्यूचर्स में उतार-चढ़ाव और फेड नीति पर निर्भरता के चलते अल्पकालिक वोलैटिलिटी से इनकार नहीं किया जा सकता.
Latest Stories
Crude Price Crash! JP Morgan का बड़ा दावा, FY27 तक 30 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकता है क्रूड का दाम
‘The Family Man 3’ के लिए मनोज बाजपेयी को मिली जयदीप अहलावत से दोगुनी फीस, सुनकर चौंक जायेंगे आप, जानें किसे मिला कितना पैसा
घर की EMI का बोझ! दो महीने से नौकरी नहीं तो IT इंजीनियर बना रैपिडो राइडर; लोगों ने देश छोड़ने की दी सलाह
