‘The Family Man 3’ के लिए मनोज बाजपेयी को मिली जयदीप अहलावत से दोगुनी फीस, सुनकर चौंक जायेंगे आप, जानें किसे मिला कितना पैसा
'द फैमिली मैन 3' के लिए ऐक्टर मनोज बाजपेयी ने सबसे अधिक 20–22 करोड़ रुपये फीस ली है जबकि ऐक्टर जयदीप अहलावत, निमरत कौर और प्रियामणि को 7–9 करोड़ रुपये मिले हैं. युवा और सीनियर कलाकारों को भी 1-4 करोड़ रुपये तक भुगतान किया गया है. नया सीज़न उत्तर-पूर्व और पैंडेमिक की पृष्ठभूमि पर आधारित है
वेब सीरीज “द फैमिली मैन” के तीसरे सीजन का चार साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर ‘श्रीकांत तिवारी’ के रूप में स्क्रीन पर लौट आए हैं. वह मध्यवर्गीय पारिवारिक शख्स जो एक तरफ खतरनाक सीक्रेट मिशनों को संभालता है और दूसरी तरफ घर की जिम्मेदारियों और रिश्तों को संभालकर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करता है. यह नया सीजन 21 नवंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है. आइये जानते हैं कि इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट और बाकी ऐक्टर्स को क्या फीस मिली है.
मनोज बाजपेयी को मिली सबसे ज्यादा फीस
इस सीजन में उत्साह इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि कलाकारों की टीम में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे नाम शामिल हुए हैं. पुराने कलाकारों के साथ इन नई जोड़ियों को लेकर काफी चर्चा हो रही है, खासकर उनकी फीस को लेकर. ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनोज बाजपेयी अब भी इस सीरीज के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कलाकार हैं. तीसरे सीजन के लिए उन्हें लगभग 20 से 22 करोड़ रुपये मिले हैं.
जयदीप अहलावत को मिले ₹9 करोड़
जयदीप अहलावत, जो इस बार मुख्य खलनायक रुक्मा की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें लगभग 9 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. वहीं निमरत कौर, जो मीरा नाम की एक प्रभावशाली बिजनेसवुमन की भूमिका में हैं जिसके पीछे एक गुप्त ऑपरेशन छिपा है, उन्हें करीब 8 से 9 करोड़ रुपये मिलने की खबर है.
अन्य कलाकारों की फीस
मेजर समीर के रूप में फिर से नजर आने वाले दरशन कुमार ने करीब 7 से 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. प्रियामणि, जो श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा की भूमिका में हैं और कहानी में भावनात्मक आधार जोड़ती हैं, उन्हें भी लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है. वहीं, शरीब हाशमी, जिन्हें जे.के. तलपड़े को इस सीज़न के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा सीनियर ऐक्टर सीमा बिस्वास और विपिन शर्मा, जो कहानी में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, उन्हें भी लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है.
युवा कलाकारों की फीस
युवा कलाकारों की फीस भी इस बार काफी चर्चा में है. आशलेषा ठाकुर, जो श्रीकांत की बेटी धृति का किरदार निभाती हैं और इस सीजन में उनका ट्रैक और भी गहरा और गंभीर हुआ है. उन्हें 2 से 4 करोड़ रुपये मिले हैं. वेदांत सिन्हा, जो अथर्व की भूमिका निभाते हैं, उन्हें लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस मिलने की खबर है.
Latest Stories
घर की EMI का बोझ! दो महीने से नौकरी नहीं तो IT इंजीनियर बना रैपिडो राइडर; लोगों ने देश छोड़ने की दी सलाह
सोना और चांदी की कीमतों में तेजी, 125,790 रुपये पर पहुंचा गोल्ड; जानें ताजा भाव
Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी, कई देशों में कटौती से कर्मचारी हैरान, रिकॉर्ड रेवेन्यू ग्रोथ के बाद कंपनी का बड़ा फैसला
