घर की EMI का बोझ! दो महीने से नौकरी नहीं तो IT इंजीनियर बना रैपिडो राइडर; लोगों ने देश छोड़ने की दी सलाह

ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महीने से बेरोजगार एक IT इंजीनियर को EMI और खर्चों का दबाव झेलते हुए रैपिडो राइडर के रूप में काम करते दिखाया गया है. नौकरी छोड़ने के बाद टेक सेक्टर की धीमी भर्ती ने उसकी स्थिति बिगाड़ दी.

आईटी इंजीनियर बना रैपिडो राइडर Image Credit: @Canva/Money9live

IT Guy Rapido Rider EMI Viral Video: टेक सेक्टर में नौकरी की कमी को लेकर समय-समय पर लोगों की ओर से प्रतिक्रिया आती रहती है. इन दिनों वापस से इस ओर लोगों की नजर गई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि नोएडा में रहने वाला एक आईटी इंजीनियर पिछले दो महीनों से बेरोजगार है. नौकरी न मिलने और घर की ईएमआई चुकाने का दबाव बढ़ने के बाद वह अब पार्ट-टाइम रैपिडो राइडर के तौर पर काम कर रहा है.

क्या है पूरा मामला?

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Nomadic Teju ने पोस्ट किया है. वीडियो में वह ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी में खड़े होकर अपने दोस्त की कहानी बताते हैं. उन्होंने कहा कि उनके मित्र ने बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद में अपनी नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन टेक सेक्टर में भर्ती धीमी होने के कारण उन्हें नई नौकरी नहीं मिल पाई. वीडियो में बताया गया कि गौर सिटी जैसे इलाकों में फ्लैट की कीमतें आमतौर पर 1 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक होती हैं, जबकि मासिक किराया 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक पहुंच जाता है.

आईटी इंजीनियर पहले अपनी फैमिली के साथ इसी तरह के एक फ्लैट में रहते थे. लेकिन इनकम बंद होने के बाद उन्हें मजबूरी में अपना फ्लैट किराए पर देना पड़ा और खुद किसी सस्ते किराए के मकान में शिफ्ट होना पड़ा. ईएमआई और जरूरी खर्च पूरे करने के लिए वे अब रैपिडो पर राइडिंग करते हैं और बीच-बीच में फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स भी लेते हैं.

सोशल मीडिया पर देश छोड़ने तक की मिली सलाह

जाहिर है कि इस वीडियो वायरल हो रहा है तो यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी देंगे. ठीक वैसी ही तमाम प्रतिक्रियाएं इस वायरल वीडियो पर भी आ रही है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. कई लोगों ने कहा कि AI और ऑटोमेशन के चलते टेक सेक्टर में नौकरियां तेजी से प्रभावित हो रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो बस शुरुआत है… बहुत लोग पहले ही अपनी नौकरियां खो चुके हैं और आगे और भी लोग बेरोजगार होंगे.” दूसरे यूजर ने सुझाव देते हुए देश छोड़ने तक की बात कह डाली. उसने लिखा, “भारत में हालात और कठिन होने वाले हैं… अगर किसी के पास विदेश जाने का मौका है तो बेझिझक कोशिश करनी चाहिए, जब तक कोई मजबूत बैकअप प्लान न हो.”

AI पर भी फूटा ठीकरा

एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, “AI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ हालात और खराब होने वाले हैं. बड़े खर्च या बड़ी खरीदारी से बचें.” एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, “जिन लोगों पर हाउसिंग लोन चल रहा है, उन्हें अभी कदम उठाना चाहिए. मौका मिले तो मकान बेचकर कर्ज उतार दें, इससे मानसिक तनाव कम होगा.”

ये भी पढ़ें- इंडिया में शादी से इकोनॉमी बूम, 46 लाख वेडिंग से 6.5 लाख करोड़ का बड़ा बिजनेस