Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी, कई देशों में कटौती से कर्मचारी हैरान, रिकॉर्ड रेवेन्यू ग्रोथ के बाद कंपनी का बड़ा फैसला
Apple ने अपने सेल्स संगठन में दर्जनों पद खत्म कर दिए हैं. कंपनी यह कदम बिजनेस, शिक्षा और सरकारी संस्थानों तक प्रोडक्टर पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए उठा रही है. छंटनी ऐसे समय में हुई है जब Apple रिकॉर्ड बिक्री की तैयारी में है. प्रभावित कर्मचारियों में कई ऐसे भी शामिल हैं जो 20 से 30 साल से कंपनी में थे.
Apple layoffs: Apple Inc. ने अपने सेल्स संगठन में दर्जनों पद खत्म कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि वह बिजनेस, स्कूलों और सरकारी संस्थानों तक प्रोडक्शन पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए यह कदम उठा रही है. iPhone मैन्युफैक्चरर आमतौर पर ऐसे बड़े पैमाने पर छंटनी नहीं करता. पिछले कुछ हफ्तों में मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को एक- एक कर पद कटौती की जानकारी दी है. Apple इस समय रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल करने की तैयारी कर रहा है, फिर भी छंटनी के इस फैसले ने कई कर्मचारियों को हैरान कर दिया है.
सेल्स डिविजन में बड़े बदलाव किए
कंपनी ने सोमवार को सेल्स टीम के रिस्ट्रक्चर की पुष्टि की है. Apple ने कहा कि वे अधिक ग्राहकों से जुड़ने के लिए सेल्स टीम की स्ट्रक्चर बदल रहे हैं. हालांकि, इससे कुछ पद प्रभावित होंगे. कंपनी ने बताया कि वे भर्ती जारी रखेंगे और प्रभावित कर्मचारी नए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. छंटनी में अकाउंट मैनेजर, शिक्षा और सरकारी एजेंसियों से जुड़ी टीम और ब्रीफिंग सेंटर चलाने वाले कर्मचारी शामिल हैं. इस कदम से कई टीमों पर बडा असर पड़ा है. कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि कुल कितनी भूमिकाएं खत्म की गई हैं.
लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों पर असर
प्रभावित कर्मचारियों में ऐसे कई लोग शामिल हैं जो Apple में 20 से 30 साल तक काम कर चुके थे. सरकारी एजेंसियों जैसे रक्षा विभाग और न्याय विभाग के साथ काम करने वाली टीम पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. कई कर्मचारियों का कहना है कि Apple अब सीधे बिक्री कम कर रहा है और अधिक कारोबार थर्ड पार्टी रिसेलर के जरिए संभालना चाहता है. इससे कंपनी की आंतरिक खर्च और सैलरी लागत कम होती है. कर्मचारियों को 20 जनवरी तक नई भूमिका खोजने का समय दिया गया है. ऐसा न होने पर उन्हें सेवरेंस पैकेज के साथ बाहर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रुपये की सेफ्टी को RBI ने बनाई 84 अरब डॉलर की शील्ड, FPI की वापसी तेज, क्या रैली को तैयार बाजार?
रिकॉर्ड सेल्स के बावजूद छंटनी से सब हैरान
छंटनी ऐसे समय में हुई है जब Apple अपनी सबसे तेज रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज कर रहा है. कंपनी दिसंबर तिमाही में करीब 140 अरब डॉलर की बिक्री करने की राह पर है. यह Apple का अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड होगा. इसके अलावा कंपनी अगले साल एक नया लो एंड लैपटॉप भी लॉन्च कर सकती है. यह कदम शिक्षा और बिजनेस ग्राहक सेगमेंट को मजबूत करने के लिए उठाया जा सकता है. इसके बावजूद छंटनी का फैसला कर्मचारियों को चौंकाने वाला लगा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों से लगभग 20 पद हटाए जा चुके हैं.
Latest Stories
क्रिप्टो क्रैश से ट्रंप फैमिली को बड़ा झटका, 1 बिलियन डॉलर का नुकसान; 25 फीसदी गिरा Trump Memecoin
रुपये की सेफ्टी को RBI ने बनाई 84 अरब डॉलर की शील्ड, FPI की वापसी तेज, क्या रैली को तैयार बाजार?
RBI Bulletin: गांव बने इंडिया की ग्रोथ का इंजन, ग्लोबल रिस्क के बावजूद इकोनॉमी की रफ्तार बरकरार
