18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!

सितंबर 2025 में FIIs ने कंपनी के 1,19,08,926 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.93 प्रतिशत कर ली. निवेशकों की इस बढ़ती दिलचस्पी ने स्टॉक में तेजी की उम्मीदों को और मजबूत किया है. स्टॉक अपने 52-वीक लो 12.90 रुपये से 92.3 प्रतिशत ऊपर है और 5 साल में इसने 1,300 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 24 नवंबर के कारोबार में स्टॉक 5.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.95 रुपये पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 2.48 प्रतिशत चढ़ा है और पिछले एक साल में 4.54 प्रतिशत की बढ़त दी है.

डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर. Image Credit: Canva

सोमवार के कारोबार में Sindhu Trade Links के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 10.12 प्रतिशत चढ़कर इंट्राडे हाई 24.81 रुपये तक गया, जबकि दिन का लो 22.53 रुपये रहा. कंपनी का 52-वीक हाई 39.25 रुपये और 52-वीक लो 12.90 रुपये है. खास बात यह रही कि BSE पर स्टॉक में वॉल्यूम 18 गुना से ज्यादा बढ़ गया, जिससे निवेशकों की नजरें इस पेनी स्टॉक पर टिक गईं. स्टॉक फिलहाल अपने 52-वीक हाई से करीब 38.98 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

वित्तीय प्रदर्शन

क्वार्टरली रिजल्ट (Q2FY26) के अनुसार कंपनी ने 124 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. H1FY26 में कंपनी की नेट सेल्स 289 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 20 करोड़ रुपये रहा.

FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 1,731.10 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त है. नेट प्रॉफिट 121.59 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 72 प्रतिशत ज्यादा है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने FY25 में अपना कर्ज 63.4 प्रतिशत घटाकर 372 करोड़ रुपये कर दिया.

FII की दिलचस्पी

सितंबर 2025 में FIIs ने कंपनी के 1,19,08,926 शेयर खरीदे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.93 प्रतिशत कर ली. निवेशकों की इस बढ़ती दिलचस्पी ने स्टॉक में तेजी की उम्मीदों को और मजबूत किया है.

स्टॉक परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन

इस समय Sindhu Trade Links का मार्केट कैप 3,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक अपने 52-वीक लो 12.90 रुपये से 92.3 प्रतिशत ऊपर है और 5 साल में इसने 1,300 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 24 नवंबर के कारोबार में स्टॉक 5.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.95 रुपये पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 2.48 प्रतिशत चढ़ा है और पिछले एक साल में 4.54 प्रतिशत की बढ़त दी है. स्टॉक फिलहाल अपने 52-वीक हाई से करीब 38.98 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल

Sindhu Trade Links Ltd (STTL) एक डायवर्सिफाइड कंपनी है जिसका मुख्य फोकस ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट सर्विसेज पर है. कंपनी के पास 200 से ज्यादा टिपर्स और 100 से ज्यादा लोडर्स हैं, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से कोल ट्रांसपोर्टेशन में किया जाता है. इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी मीडिया, ओवरसीज कोल माइनिंग, बायोमास पावर जेनरेशन, पेट्रोल पंप, लेंडिंग और प्रॉपर्टी रेंटल जैसे कई सेगमेंट में काम करती है.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!

कंपनी अब एक बड़े स्ट्रैटेजिक बदलाव के तहत क्रिटिकल मिनरल्स और मेटल्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स में 100 मिलियन USD तक का निवेश करने की तैयारी में है. इसमें लिथियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REE) और आयरन ओर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्‍यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.