इंडिया में शादी से इकोनॉमी बूम, 46 लाख वेडिंग से 6.5 लाख करोड़ का बड़ा बिजनेस
इंडिया में इस बार का वेडिंग सीजन रिकॉर्ड तोड़ साबित हो रहा है. सीएआईटी के अनुमान के अनुसार नवंबर से दिसंबर के बीच लगभग 46 लाख शादियां होने वाली हैं. इन शादियों से कुल 6.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होगा, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बूस्टर माना जा रहा है.
शादी के इस पीक सीजन का सीधा असर होटल, टूरिज्म, ज्वेलरी, फैशन, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इवेंट मैनेजमेंट जैसे कई सेक्टर पर दिख रहा है. रेमंड, एथनिक্স, मैरियट, आईटीसी होटल और लीजर होटल जैसे बड़े ब्रांडो ने लग्जरी वेडिंग में भारी बढ़ोतरी और मांग में तेज उछाल की पुष्टि की है. शेरवानी, लहंगा, ज्वेलरी, मेहंदी, डेकोरेशन और फोटोग्राफी तक हर सेगमेंट में बुकिंग तेजी से बढ़ रही है.
बिग बजट वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड भी लगातार मजबूत हो रहा है. उदयपुर, जयपुर, गोवा और जिम कॉर्बेट जैसे हॉटस्पॉट में होटल की ऑक्युपेंसी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो वेडिंग इकोनॉमी वर्ष 2024 25 में देश का सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट बन सकती है. यह सीजन इंडिया इंक के लिए एक मेजर ग्रोथ ड्राइवर बन गया है.
More Videos
लक्ष्मी मित्तल ने छोड़ा यूके, टैक्स झटके के कारण दुबई और स्विट्जरलैंड में नया बेस बनाया
भारतीय रुपया रिकॉर्ड लो पर! जानें गिरावट की बड़ी वजह | Rupee-Dollar | US-India Trade Deal
सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड ने बनाया रिकॉर्ड! 8 साल में दिया 4 गुना से ज्यादा रिटर्न




