लक्ष्मी मित्तल ने छोड़ा यूके, टैक्स झटके के कारण दुबई और स्विट्जरलैंड में नया बेस बनाया
निया के प्रमुख उद्योगपतियो में शामिल लक्ष्मी मित्तल ने तीन दशक बाद यूके को अलविदा कह दिया है. वे अब दुबई और स्विट्जरलैंड को अपना नया घर बना रहे हैं. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन की लेबर सरकार सुपर रिच टैक्स रिफॉर्म, नॉन डॉम स्टेटस खत्म करने और 40 प्रतिशत इनहरिटेंस टैक्स लागू करने की तैयारी कर रही है. इन बदलावो से अमीर लोगों पर बड़ा टैक्स बोझ पड़ सकता है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि मित्तल का यह कदम ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन ट्रेंड की तरफ बड़ा संकेत है. दुनिया के कई अरबपति अब ऐसे देशों में जा रहे हैं जहां टैक्स स्थिरता, कम टैक्स दर और धन की बेहतर सुरक्षा मिले. दुबई में लग्जरी इन्वेस्टमेंट और स्विट्जरलैंड में टैक्स लाभ इस शिफ्ट को और मजबूत बनाते हैं.
यूके में टैक्स पॉलिसी बदलाव को लेकर बहस तेज हो गई है, खासकर इनहरिटेंस टैक्स और नॉन डॉम स्टेटस के मुद्दे पर. कई लोगो का मानना है कि इस तरह के फैसले से यूके में सुपर रिच एग्जोडस शुरू हो सकता है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.
लक्ष्मी मित्तल का यूके छोड़ना अब ग्लोबल फाइनेंस और टैक्स नीतियो पर एक महत्वपूर्ण चर्चा का विषय बन गया है.
More Videos
इंडिया में शादी से इकोनॉमी बूम, 46 लाख वेडिंग से 6.5 लाख करोड़ का बड़ा बिजनेस
भारतीय रुपया रिकॉर्ड लो पर! जानें गिरावट की बड़ी वजह | Rupee-Dollar | US-India Trade Deal
सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड ने बनाया रिकॉर्ड! 8 साल में दिया 4 गुना से ज्यादा रिटर्न




