Market Outlook 26 Nov: निफ्टी के लिए 26000 बना बड़ा बैरियर, RSI 60 से नीचे; नहीं दिख रहा कोई नया ट्रेंड

एक्सपायरी डे पर निफ्टी आखिरी घंटे की बिकवाली से फिसलकर 25,885 पर बंद हुआ. 26,000 के पास लगातार सेलिंग प्रेशर दिखा जबकि बैंक निफ्टी साइडवेज रहा. रियल्टी और PSU बैंक सेक्टर टॉप गेनर रहे. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि 25,700–25,800 पर मजबूत सपोर्ट बन सकता है और बाजार अभी कंसोलिडेशन फेज में है.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी पूरे सेशन में चॉपी मूवमेंट से जूझता रहा. आखिरी घंटे की तेज बिकवाली से इंडेक्स 25,885 पर बंद हुआ. 25,920 से 25,930 का सपोर्ट बैंड दिन में दो बार मजबूत दिखा, लेकिन क्लोजिंग से पहले यह लेवल टूट गया. ऊपर की तरफ 26,025–26,035 का रेजिस्टेंस जोन पूरी तरह पकड़ बनाकर बैठा रहा, जिससे इंडेक्स की तेजी सीमित रही.

सुस्त पड़ी रैली

RSI का 60 के नीचे फिसलना हालिया रैली के बाद मोमेंटम में ब्रेक दिखाता है. ADX फ्लैट रहा, जिससे ट्रेंड की दिशा को लेकर बाजार में कमी आई. MACD का स्लोप भी फ्लैट है, जो बताता है कि मार्केट फिलहाल कंसोलिडेशन जोन में है, नई ट्रेंड की शुरुआत अभी नहीं दिखती.

बैंक निफ्टी ने बढ़ाया दबाव

निफ्टी और सेंसेक्स पर बैंक निफ्टी ने भी दबाव बढ़ाया है. बैंक निफ्टी में डेली चार्ट पर लगातार दूसरी बार स्मॉल-बॉडी कैंडल बनी है, जिसमें ऊपरी विक्स लंबी रहीं, जिससे टॉप से हेवी सेलिंग प्रेशर साफ दिख रहा है. 17 नवंबर को 58,550–58,650 के ऊपर ब्रेकआउट के बाद इंडेक्स पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से साइडवेज चल रहा है. यह बताता है कि मार्केट में फॉलो-थ्रू बायिंग कमजोर है और इन्वेस्टर नए ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं.

रियल्टी और PSU बैंक चमके, IT–मीडिया फिसले

अगर सेक्टोरल ट्रेंड को देखें, तो मंगलवर को रियल्टी (1.62%) और PSU बैंक (1.44%) टॉप गेनर रहे. वहीं IT और मीडिया इंडेक्स 0.6–0.9% गिरकर लूजर बने. स्टॉक्स में हिंदाल्को और BEL ने बढ़त बनाई, जबकि अदाणी एंटरप्राइज और TMPV टॉप लूजर रहे.

मिड-कैप–स्मॉल-कैप में हल्की रिकवरी

स्मॉल कैप 100 पांच दिनों की गिरावट के बाद 0.19% ऊपर बंद हुआ, जबकि मिडकैप 100 अपनी 20-D EMA के ऊपर टिकते हुए 0.36% चढ़कर बंद हुआ. एडवांस–डिक्लाइन रेशियो न्यूट्रल रहा, जिससे मार्केट ब्रेड्थ बैलेंस्ड दिखी.

26000 पर सेलिंग प्रेशर

जियोजित के विनोद नायर का कहना है कि कमजोर रुपये और FII आउटफ्लो ने एक्सपायरी डे पर उतार-चढ़ाव बढ़ाया. FOMC रेट-कट दिशा और इंडो-US ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता बनी रही. उनका कहना है कि 26,000 के आसपास बिकवाली दिखी. लेकिन, मजबूत घरेलू फंडामेंटल्स से नीचे की तरफ गिरावट सीमित रह सकती है. PSU बैंक और रियल्टी की तेजी को उन्होंने होम लोन डिमांड और PSU बैंकों की बढ़ती हिस्सेदारी से जोड़ा.

25,838 के नीचे ट्रेंड रिवर्स

HDFC सिक्योरिटीज के नंदिश शाह के मुताबिक निफ्टी अपने पिछले स्विंग लो 25,856 और 20-DEMA 25,838 के बेहद करीब है. इन लेवल्स के नीचे क्लोजिंग मार्केट को शॉर्ट-टर्म बुलिश से बेयरिश ट्रेंड में मोड़ सकता है. अगला सपोर्ट 25,740 पर दिखता है. ऊपर की तरफ 26,000–26,050 का रेजिस्टेंस कायम रहेगा.

ओवरलैपिंग नेगेटिव कैंडल्स

HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि लगातार तीसरे दिन कमजोरी बनी और निफ्टी 74 अंक नीचे बंद हुआ. डेली चार्ट पर लंबी बियर कैंडल बनी है, जो शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड कंटिन्यूएशन दिखाती है. पिछले कुछ सेशंस की ओवरलैपिंग नेगेटिव कैंडल्स मार्केट में सेल-ऑन-राइज़ पैटर्न की पुष्टि करती हैं. हालांकि, उनका मानना है कि 25,800–25,700 का क्लस्टर सपोर्ट एक नया हायर बॉटम बना सकता है.

रेंज कंसोलिडेशन जारी

बजाज ब्रोकिंग के अनुसार निफ्टी ने लगातार तीसरी बेयरिश कैंडल बनाई है है और 25,700–26,250 की रेंज में कंसोलिडेशन आगे भी दिख सकता है. पिछले दो महीनों का अप-मूव चैनल में अच्छी तरह बना है, जो हाई लेवल पर भी मजबूत डिमांड दिखाता है. 25,600–25,800 का सपोर्ट 50-D EMA और चैनल के लोअर बैंड का कॉन्फ्लुएंस है, इसलिए इस गिरावट में स्टेज्ड एंट्री के साथ क्वालिटी स्टॉक्स में एक्यूमुलेट करने की रणनीति बेहतर मानी जा रही है.