DRDO से ऑर्डर मिलते ही इस डिफेंस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 188% और 5 साल में 2272% का दे चुका रिटर्न

रक्षा तकनीक से जुड़ी इस कंपनी को DRDO और एक निजी कंपनी से कुल 27.37 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. नए कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई और स्टॉक अपर सर्किट के साथ 5 फीसदी उछलकर 272.80 रुपये तक पहुंच गया.

Apollo Micro Systems Image Credit: CANVA

Apollo Micro Systems Order Bagged: डिफेंस और एयरोस्पेस से जुड़ी देश की प्रमुख कंपनियों में से एक Apollo Micro Systems को नए ऑर्डर मिलने के बाद उसके शेयरों में मंगलवार, 25 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. दिनभर के कारोबार सत्र के दौरान कंपनी के शेयर अपर सर्किट के साथ 5 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करते हुए दिखे. BSE पर कंपनी के शेयर 272.80 रुपये तक पहुंच गए. यह उछाल उस घोषणा के बाद आया जिसमें कंपनी ने बताया कि उसे DRDO समेत दो बड़े ऑर्डर मिले हैं.

कंपनी को मिले दो अहम कॉन्ट्रैक्ट

Apollo Micro Systems ने बताया कि उसे कुल 27.37 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें DRDO की ओर से मिला 5.77 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी शामिल है. कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर उसके नियमित रक्षा तकनीक और एयरोस्पेस प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है. DRDO के साथ कंपनी की साझेदारी पहले से मजबूत है और यह नया कॉन्ट्रैक्ट उस भरोसे को और बढ़ाता है. इससे इतर कंपनी को प्राइवेट सेक्टर की कंपनी से भी 21.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

फोटो क्रेडिट- @NSE

यह ऑर्डर किसी निजी कंपनी की विशेष तकनीकी आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिया गया है. कंपनी ने नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा है कि यह भी उसके नियमित व्यवसाय का हिस्सा है. इस तरह कुल ऑर्डर वैल्यू 273.69 मिलियन यानी लगभग 27.37 करोड़ रुपये हो गई है.

कुछ दिन पहले मिला था बड़ा निर्यात ऑर्डर

Apollo Micro Systems ने 22 नवंबर को बताया था कि उसे एक विदेशी ग्राहक से 18,92,500 अमेरिकी डॉलर (करीब 16.98 करोड़ रुपये) का निर्यात ऑर्डर मिला है. इस तरह हाल के दिनों में कंपनी को लगातार नए कॉन्ट्रैक्ट मिल रहे हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ है.

कैसा है शेयर प्रदर्शन?

Apollo Micro Systems के शेयरों ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. मंगलवार, 25 नवंबर को स्टॉक प्रति शेयर 12.95 रुपये की बढ़त के साथ 272.80 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले महीनेभर में स्टॉक का भाव 7 फीसदी तक टूटा है लेकिन 3 महीने के दौरान इसमें तेजी देखी गई. पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 95 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, सालभर में इसमें 188 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है. लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिए हैं. 3 साल और 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव क्रमश: 1035 फीसदी और 2272 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 8,893 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक ने 6 महीनों में दिया 238% रिटर्न, Q2 में 227% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कीमत 15 रुपये से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.