ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो यह शेयर’, 47% तेजी आने की जताई उम्मीद, जानें टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयरों को खरीदने को कहा है. कंपनी ने इसके लिए 47% का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, FY25–28 में राजस्व और EBITDA मजबूत होंगे लेकिन लागत बढ़ने से शुद्ध लाभ और रिटर्न रेशियो घटेंगे. वहीं, लंबी अवधि में रिकवरी की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयरों को लेकर पॉजिटिव व्यू दिया है. फर्म ने इसके शेयरों को खरीदने या BUY करने की सलाह दी है. फर्म ने अगले 24 महीनों में 47.1% तक की तेजी आने की संभावना जताई है और टारगेट प्राइस भी जारी किया है. फर्म के अनुसार कंपनी का 25,000 करोड़ रुपये का नया इक्विटी जुटाने का कदम सही समय पर उठाया गया है ताकि पिछले ढाई वर्षों में शेयर की मजबूत रिकवरी का लाभ उठाया जा सके. आइये जानते है कि फर्म ने शेयरों को खरीदने की सलाह क्यों दी है?
क्या टारगेट प्राइस दिया
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के लिए अगले 24 महीने का टारगेट प्राइस 3433 रुपये दिया है. फिलहाल इसके शेयर 2335 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई 2,613 रुपये है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
अडानी एंटरप्राइजेज (AEL) 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू ला रही है जिसकी कीमत 1,800 रुपये प्रति शेयर है. यह मौजूदा बाजार कीमत 2,335 रुपये से करीब 30% कम है. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह आकर्षक प्राइस है और SUBSCRIBE की सलाह दी गई है.
कंपनी की योजना
- FY27–31 के बीच कंपनी अपने मुख्य व्यवसायों-एयरपोर्ट्स और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL, जिसमें ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम शामिल है) को लिस्ट करने की योजना बना रही है. जैसा FY16–20 में ATGL, AGEL और AWL के सफल लिस्टिंग चक्र में किया गया था. कंपनी ने AWL में अपनी पूरी 43.94% हिस्सेदारी बेचकर 15,600 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे नए व्यवसायों में लगाया गया.
- ब्रोकरेज के अनुसार, FY25–28 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 17.4% CAGR और EBITDA 18.7% CAGR से बढ़कर क्रमशः 1,585 अरब और 238 अरब रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. EBITDA मार्जिन भी 15% तक बढ़ सकता है. एयरपोर्ट्स, ANIL, डेटा सेंटर और कॉपर सेगमेंट का विस्तार भविष्य में प्रॉफिटिबिलिटी बढ़ाएगा.
- हालांकि, बढ़ती डेप्रिसिएशन और ब्याज लागत के कारण नेट प्रॉफिट FY28 तक 12.8% वार्षिक गिरावट के साथ 4,702 करोड़ रुपये रहने की संभावना है. RoE और RoIC भी नीचे आकर क्रमशः 5.5% और 6.6% हो सकते हैं.
- कंपनी 1 MMTPA की PVC यूनिट भी विकसित कर रही है, जिसे FY29 तक चालू करने का लक्ष्य है. इसके अलावा, 14,535 करोड़ रुपये की Jaiprakash Associates की अधिग्रहण योजना को भी मंजूरी मिल चुकी है.
इसे भी पढ़ें: इस पेनी स्टॉक ने 6 महीनों में दिया 238% रिटर्न, Q2 में 227% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कीमत 15 रुपये से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
तिमाही नतीजों के बाद प्रमोटर ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, 5 साल में 596% चढ़ा भाव; ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Closing Bell: तीसरे दिन बिकवाली हावी, उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 25885 पर बंद, सेंसेक्स 314 अंक फिसला
DRDO से ऑर्डर मिलते ही इस डिफेंस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 188% और 5 साल में 2272% का दे चुका रिटर्न
